जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बहरे और अंधे बने बिजली विभाग के अफसर, रहपुरी गांव में टूटे खंभे से तारों में दौड़ रहा करंट, शिकायतों के बाद भी प्रशासन बेखबर

चंदौली के रहपुरी गांव में बिजली का खंभा झुककर गिरने की कगार पर है, जिससे 24 घंटे हादसे का डर बना हुआ है। शिकायत के बावजूद विभाग ने इसे नजरअंदाज कर दिया है। ग्रामीण अपनी जान हथेली पर रखकर चलने को मजबूर हैं।

 
 

रहपुरी गांव में झुका बिजली का खंभा

कभी भी हो सकता है जानलेवा हादसा

विभाग केवल बिल वसूली में व्यस्त

ग्राम प्रधान की शिकायत भी बेअसर

अवर अभियंता ने दिया आश्वासन

चंदौली जिले में बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। बरहनी विकास खंड के रहपुरी गांव में बिजली विभाग की घोर संवेदनहीनता सामने आई है, जहाँ एक जर्जर विद्युत खंभा किसी भी समय बड़े हादसे का सबब बन सकता है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग के लोग कान के बहरे और आंख से अंधे हो गए हैं, जिन्हें बड़े खतरों के बावजूद कोई सुध नहीं है।

जर्जर खंभे से मंडरा रहा है मौत का साया
रहपुरी गांव के मुख्य मार्ग के समीप बिजली का एक खंभा नीचे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर झुक गया है। यह खंभा अब केवल बिजली के तारों के सहारे टिका हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, इन तारों में हर समय हाई-वोल्टेज करंट प्रवाहित होता रहता है। यदि यह खंभा गिरता है, तो न केवल बिजली आपूर्ति ठप होगी, बल्कि राहगीरों और आसपास रहने वाले लोगों के लिए यह जानलेवा साबित हो सकता है।

ग्राम प्रधान की शिकायत भी फाइलों में कैद
ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने बताया कि इस समस्या को लेकर विद्युत निगम को पहले ही कई बार सूचित किया जा चुका है। लिखित और मौखिक शिकायतों के बावजूद कई दिन बीत गए हैं, लेकिन विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर निरीक्षण करने तक नहीं पहुँचा। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग का पूरा जोर केवल बिजली बिल की वसूली पर रहता है, लेकिन जब सुरक्षा और मरम्मत की बात आती है, तो अधिकारी अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।

हादसों से सबक नहीं ले रहा विभाग
ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि विभाग किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है। खंभा झुकने के कारण तार भी काफी नीचे आ गए हैं, जिससे करंट लगने की आशंका बनी रहती है। इस संदर्भ में जब बिजली निगम के अवर अभियंता (जेई) इंद्रजीत सिंह से बात की गई, तो उन्होंने रटा-रटाया जवाब देते हुए कहा कि मामला उनके संज्ञान में है और जल्द ही मौके का निरीक्षण कर खंभे को दुरुस्त करा दिया जाएगा। हालांकि, ग्रामीण इस आश्वासन से संतुष्ट नहीं हैं और तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*