जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गांवों की सीमा निर्धारण का काम अधूरा, जगह-जगह फेंके गए हैं सीमा स्तंभ

एक सीमा स्तंभ को बनवाने में राजस्व विभाग की ओर से 1415 रुपये खर्च किए गए हैं। बरहनी ब्लॉक के 75 ग्राम पंचायतों में कुल 326 सीमा स्तंभ लगाने टेंडर भी निकाला गया था।
 

गांवों की सीमा निर्धारण की योजना अधूरी

बरहनी ब्लॉक में लगाए जाने हैं 326 सीमा स्तंभ

अब तक सीमा पर नहीं किए गए स्थापित

चंदौली जिले के बरहनी ब्लॉक के गांवों के सीमा विवाद का निपटारा करने और राजस्व से जुड़े मामलों में कमी लाने के लिए लगाए जाने वाले सीमा स्तंभ गांवों में जगह-जगह फेंके पड़े हैं। जिला प्रशासन की ओर से सीमा स्तंभगांवों में तो पहुंचा दिए गए, लेकिन इन्हें गांवों की सीमा पर अभी तक नहीं लगाया जा सका है।

आपको बता दें कि गांवों में अक्सर राजस्व से संबंधित विवाद सामने आते रहे हैं। उन्हीं शिकायतों में गांवों की सीमा से संबंधित विवाद भी शामिल हैं। समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों पर नजर डालेंगे तो 80 से 90 फीसदी मामले राजस्व से जुड़े होते हैं।

उधर, गांवों में पहुंचाए गए सीमा स्तंभों पर गांवों का 19 अंकों का कोड भी दर्ज है। यह गांव का कोड है। इसके अलावा इसकी फीडिंग राजस्व परिषद की वेबसाइट पर भी की गई है। ताकि गांवों की सीमा का ऑनलाइन आकलन हो सके। एक सीमा स्तंभ को बनवाने में राजस्व विभाग की ओर से 1415 रुपये खर्च किए गए हैं। बरहनी ब्लॉक के 75 ग्राम पंचायतों में कुल 326 सीमा स्तंभ लगाने टेंडर भी निकाला गया था।

इस संबंध में तहसीलदार सदर संजय सिंह का कहना है कि जिन गांवों में सीमा स्तंभ पहुंच गए हैं और वहां ऐसे ही रखे हैं तो उन्हें जल्दी ही राजस्व विभाग और प्रधान की निगरानी में लगवाया जाएगा। साथ ही इसकी जांच कराकर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub