जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

फैमिली आईडी पर है BDO साहब का सारा जोर, जानिए क्या दी है सबको चेतावनी

समीक्षा बैठक से यह स्पष्ट संकेत मिल गया है कि फैमिली आईडी कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह गंभीर है और अब इसमें किसी प्रकार की ढिलाई को सहन नहीं किया जाएगा।
 

फैमिली आईडी निर्माण में तेजी लाने का फरमान

चहनियां ब्लॉक के बीडीओ हो गए हैं सख्त

पंचायत सहायकों को प्रतिदिन दो आईडी बनाने का दिया निर्देश

चंदौली जिले के चहनियां ब्लॉक सभागार में सोमवार को आयोजित एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में ब्लॉक विकास अधिकारी (बीडीओ) ने पंचायत सहायकों को फैमिली आईडी निर्माण कार्य में लापरवाही न बरतने की सख्त चेतावनी दी। बैठक का मुख्य उद्देश्य जनपद में चल रहे फैमिली आईडी कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करना और शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति को सुनिश्चित करना रहा।

बैठक के दौरान बीडीओ साहब ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रत्येक पंचायत सहायक को अपने ग्राम पंचायत में प्रतिदिन कम से कम दो फैमिली आईडी बनानी होगी। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों की अब तक आईडी नहीं बन सकी है, उनकी आईडी हर हाल में बननी चाहिए। इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बीडीओ ने जानकारी दी कि चहनियां ब्लॉक में कुल 91 ग्राम सभाएं हैं, और सभी में पंचायत सहायक तैनात हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि यदि किसी पंचायत सहायक को फैमिली आईडी बनाने में कोई तकनीकी या प्रक्रियागत समस्या आती है, तो वह खंडवारी ग्राम पंचायत के सहायक अजय कुमार गुप्ता से ‘कॉल समाधान फैमिली’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से संपर्क कर तुरंत समाधान प्राप्त करें।

बीडीओ ने यह भी कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में पहले से फैमिली आईडी निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है, वहां के पंचायत सहायक अन्य पंचायतों में जाकर सहयोग करें ताकि जिले भर में निर्धारित समयसीमा के भीतर लक्ष्य पूरा किया जा सके। उन्होंने पंचायत सहायकों को यह भी आगाह किया कि यदि किसी स्तर पर लापरवाही पाई गई, तो संबंधित कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

इस समीक्षा बैठक से यह स्पष्ट संकेत मिल गया है कि फैमिली आईडी कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह गंभीर है और अब इसमें किसी प्रकार की ढिलाई को सहन नहीं किया जाएगा। आगामी दिनों में अधिकारियों द्वारा कार्यों की प्रगति की पुनः समीक्षा की जाएगी।                         

बैठक में ADO पंचायत अधिकारी राकेश दीक्षित ने बताया कि अपने-अपने ग्राम पंचायत में जिनका कामन सर्विस सेंटर आईडी अब तक रिचार्ज नहीं हुआ है वे लोग अपने अपने सचिव के माध्यम से रिचार्ज करवा लें। अपने पंचायत भवन पर गांव के लोगों का विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन आयुष्मान गोल्डन कार्ड, परिवार रजिस्टर नकल, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र इत्यादि कार्यों को गांव के लोगों को पंचायत भवन पर सुविधा दें ताकि गांव के लोगों को इधर उधर भटकना न पड़े।

इस दौरान ज्वाइंट बीडीओ ओमप्रकाश, पंचायत सहायक अध्यक्ष राजकुमार यादव, अजय कुमार गुप्ता, शुभम यादव, सौरभ गौतम, प्रशांत, धनंजय, यथार्थ, नवीन, देवेंद्र, सीताराम, आनंद, सपना पाण्डेय, वंदना यादव, नीलम प्रजापति, नेहा विश्वकर्मा, सरिता कुमारी आदि लोग मौजूद रहे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*