जिले में 13 केंद्रों पर होगी बीएड प्रवेश परीक्षा, 6100 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

परीक्षा केंद्रों पर 400-500 छात्र-छात्राएं
जानिए कहां-कहां होने जा रही है परीक्षा
3 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था में होगी नकलविहीन परीक्षा
चंदौली जिले के 13 केंद्रों पर 1 जून को बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। परीक्षा में कुल 6100 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं।

बताते चलें कि परीक्षा में गलत उत्तर पर माइनस मार्किंग लागू होगी। परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की अनुचित सामग्री ले जाना प्रतिबंधित है। परीक्षार्थियों को जामा तलाशी के बाद ही केंद्र में प्रवेश मिलेगा। इसीलिए परीक्षार्थियों को पहले से इस बात की जानकारी दी जा रही है कि क्या लेकर आना है और क्या नहीं।

डीआईओएस दल सिंगार ने बताया कि परीक्षा की व्यवस्था में एसडीएम रैंक के 4 केंद्र प्रतिनिधि तैनात रहेंगे, जबकि हर केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी होगी। परीक्षार्थियों को कम से कम आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना अनिवार्य होगा, ताकि जल्दबाजी में किसी को किसी तरह की कोई असुविधा न हो।
परीक्षा केंद्रों पर 400-500 छात्र-छात्राएं
1. अमर शहीद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, शहीद गांव – 500
2. अशोक इंटर कॉलेज, बबुरी – 500
3. पूर्व मध्य रेलवे इंटर कॉलेज, पीडीडीयू नगर – 500
4. नेशनल इंटर कॉलेज, सैयदराजा – 500
5. सकलडीहा इंटर कॉलेज (ब्लॉक ए) – 500
6. सकलडीहा इंटर कॉलेज (ब्लॉक बी) – 500
7. शहीद हीरा सिंह राजकीय पीजी कॉलेज – 500
8. महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज – 480
9. नगर पालिका इंटर कॉलेज – 480
10. सकलडीहा पीजी कॉलेज – 460
11. राजकीय महिला महाविद्यालय, सैयदराजा – 400
12. पं. कमलापति त्रिपाठी राजकीय पीजी कॉलेज – 400
परीक्षा केंद्र पर न ले जाएं ये सामान
मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, पुस्तकें, नोट्स, कैलकुलेटर, पेंसिल, रबर या शार्पनर।
परीक्षा में जरूर लेकर आएं
एडमिट कार्ड, पेन, सरकारी पहचान पत्र (आधार, वोटर आईडी, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस), पासपोर्ट साइज फोटो
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*