3 करोड़ रुपये खर्च करके बच्चों को मिलेगी सुविधा, 88 विद्यालयों में लगेंगे बेंच व फर्नीचर
3 करोड़ रुपये हो रहे हैं खर्च
88 विद्यालयों में लगेंगे बेंच व फर्नीचर
चंदौली जिले के 88 स्कूलों को बेहतर बनाने का प्लान
अब टाट और दरी पर नहीं बैठेंगे स्कूली बच्चे
इस साल जमीन पर नहीं बैठेंगे बच्चे
चंदौली जिले में तीन करोड़ रुपये की लागत से 88 परिषदीय विद्यालयों में बेंच आदि फर्नीचर लगाए जाने की तैयारी की गयी है। इसके लिए शासन से बजट भी मिल गया है। जानकारी के अनुसार विभाग के मुताबिक फर्नीचर की सप्लाई के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है, जल्द ही इसे अमल में लाने की तैयारी है।
इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया जिले में सभी विद्यालयों में जल्द ही फर्नीचर लगा दिए जाएंगे। 1185 के सापेक्ष 982 में फर्नीचर लग गए है बाकी में दो चरणों में लगाने का काम किया जा रहा है। इसके लिए जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करने का काम किया जा रहा है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिले के 88 और विद्यालयों में तीन करोड़ की लागत से फर्नीचर लगाए जाएंगे। वर्ष 2024 तक लगभग जिले के सभी विद्यालयों में फर्नीचर लग जाएंगे। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को टाट और दरी पर बैठ कर नहीं पढ़ना होगा। सरकार के निर्देश पर इसी पहल को पूरा करने का काम किया जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*