जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में विपक्षी दलों के भारत बंद बेअसर, व्यापारिक प्रतिष्ठान रहे खुले

सादी वर्दी में भी पुलिस के जवान आन्दोलनकरियों पर पैनी नजर बनाये हुए हैं। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर रेल प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ व जीआरपी के जवानों को तैनात किया गया है।
 

सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या फोर्स तैनात

पार्टी के नेताओं ने किया शांतिपूर्वक प्रदर्शन

हर जगह पुलिस करती रही चक्रमण

चंदौली जिले में विपक्षी दलों के 'भारत बंद' के आह्वान को देखते हुए जिला प्रशासन सहित रेलवे प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। जनपद के प्रमुख नगर पं. दीन दयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) सहित सकलडीहा, सैयदराजा, चकिया व सदर के मुख्य जगहों पर बड़ी संख्या में पीएसी के साथ ही पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है। वहीं सादी वर्दी में भी पुलिस के जवान आन्दोलनकरियों पर पैनी नजर बनाये हुए हैं। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर रेल प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ व जीआरपी के जवानों को तैनात किया गया है।

bharat band

विदित हो कि गत दिनों सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण के मामले की सुनवाई करते हुये ओबीसी की तरह ही एससी/एसटी जाति के क्रीमीलेयर में आये लोगों को आरक्षण न देने का आदेश दिया है। जिसके बाद  "नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन्स" (एनएसीडीएओआर) ने मांगों की एक सूची जारी की है। जिसमें अनुसूचित जातियों (एससी), अनुसूचित जनजातियों (एसटी) और अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) के लिए न्याय और समानता की मांग शामिल हैं। जिसके विरोध स्वरूप आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति समेत अन्य विपक्षी दलों ने भारत बंद का आह्वान किया है।

bharat band

इनमें बसपा, आरजेडी, सपा,चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी समेत कई छोटे दल भी शामिल हैं। जिला प्रशासन की मुस्तैदी से जिले में भारत बंद का बेअसर रहा। व्यापारिक प्रतिष्ठान भी रोज की तरह  खुले रहे। साथ ही आम लोग भी अपने कामकाज में लगे रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*