जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भारत माला परियोजना पर है साहब लोगों का जोर, मुआवजे को लेकर डीएम का फरमान

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें भारत माला परियोजना, मुगलसराय- इलाहाबाद थर्ड लाईन डीएफसीसी आईएल के भूमि अधिग्रहण संबंधित समीक्षा की गई।
 

DM निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में मीटिंग

अधिकारियों की बैठक में मुआवजे पर चर्चा

भूमि अधिग्रहण के मुआवजे मे न हो देरी

 जानिए कहां लग रहा है अड़ंगा   

 

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें भारत माला परियोजना, मुगलसराय- इलाहाबाद थर्ड लाईन डीएफसीसी आईएल के भूमि अधिग्रहण संबंधित समीक्षा की गई। ताकि जमीन के अधिग्रहण व मुआवजे के भुगतान को लेकर आ रही समस्याओं पर चर्चा की गयी। 


इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि भारत माला परियोजना के तहत प्रभावित बचे किसानों की जमीन के कलक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक करते सत्यापन और उनको मुआवजा दिलाने की कार्रवाई तेजी से पूरा किया जाए। 


उन्होंने कहा कि जो लेखपाल मुआवजा संबंधित कार्य में ढिलाई व लापरवाही करते हैं। उनको हटाकर उनके जगह कुशल लेखपालों की तैनाती कर कार्य में प्रगति लायी जाए। परियोजना के तहत प्रभावित जमीन में कुछ गांवों में 80 फीसदी भुगतान किया जा चुका है। शेष का भुगतान अगले महीने तक कराने के निर्देश दिया।

*जल जीवन मिशन में कमीशनखोरी जोरों पर, ठेकेदारों की मनमानी जारी, जल निगम करता है 80 प्रतिशत काम पूरा होने का दावा,  कहीं डूब न जाएं 1200 करोड़ रुपये*  https://chandaulisamachar.com/top-news-chandauli/jal-jeevan-mission-reality-in-chandauli/cid14816421.htm  *चंदौली जिले की हर छोटी–बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए Chandauli Samachar का नया एंड्रॉएड ऐप।* 👇👇👇👇👇👇👇 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.akps.chandauli_samachar
उन्होंने कहा कि प्रभावित किसानों की जमीन का सत्यापन कर 15 दिनों में सूची तैयार कर उपलब्ध कराएं। साथ ही उनको शत-प्रतिशत मुवाअजा दिलाने की जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि कहीं पर कोई समस्या उत्पन्न हो रही है तो मौके पर गठित टीम जाकर निस्तारण करते हुए आगे की कार्रवाई करे। 


इसी प्रकार रिंग रोड,  रेलवे थर्ड लाइन में प्रभावित जमीनों का भुगतान अभी तक नहीं किया है, तो उसकी रिपोर्ट तैयार कर भुगतान की प्रक्रिया अविलम्ब पूर्ण कराया जाए। सरकारी व तालाब आदि की जमीन को चिह्नित करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जाए।


इस मौके पर अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पांडेय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह, ओसी अविनाश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*