भारतमाला परियोजना विवाद : रेवसा में ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना जारी, पुनर्वास की मांग पर अड़े लोग
रेवसा बस्ती बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में ग्रामीणों का धरना जारी
बिना मुआवजा और पुनर्वास के गिराए गए कई गरीबों के मकान
ग्रामीण बोले – पुनर्वास के बिना हटाए तो करेंगे बड़ा आंदोलन
प्रशासन पर मनमानी का आरोप
चंदौली जनपद के नियामताबाद क्षेत्र स्थित रेवसा गांव में भारतमाला परियोजना के तहत प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे के निर्माण को लेकर प्रभावित ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को भी जारी रहा। रेवसा बस्ती बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में चल रहे इस आंदोलन में ग्रामीण विस्थापन से पहले पुनर्वास की मांग को लेकर एकजुट हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनके लिए समुचित पुनर्वास की व्यवस्था नहीं की जाती, तब तक वे अपनी भूमि और घरों से हटने को तैयार नहीं हैं।
धरनारत ग्रामीणों को मंगलवार को भी भीम आर्मी का समर्थन मिला, जिससे प्रदर्शन को और बल मिला है। प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन ने कई रिहायशी मकान बिना उचित मुआवजा दिए गिरा दिए, जिससे प्रभावित परिवारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
धरने में शामिल वक्ताओं ने कहा कि भारतमाला परियोजना विकास के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन इसके नाम पर आम जनता को उजाड़ना न्यायसंगत नहीं है। जब तक सभी प्रभावितों को उचित मुआवजा और वैकल्पिक आवास नहीं मिल जाता, तब तक वे पीछे हटने वाले नहीं हैं। ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया तो वे बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
ग्रामीणों की यह लड़ाई अब केवल पुनर्वास की नहीं, बल्कि सम्मान और अधिकार की लड़ाई बन चुकी है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस संवेदनशील मुद्दे को किस तरह से सुलझाता है।
कहा कि यदि ग्रामीणों को विस्थापित ही करना है तो सबसे पहले उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जाए। तत्पश्चात उन्हें हटाया जाए। कारण कि जिन ग्रामीणों की जमीन और मकान भारतमाला परियोजना की जद में आ रहे हैं, वह बहुत ही गरीब तबके के लोग हैं। जिनके पास जमीन भी नहीं है। ऐसी स्थिति में जिनके घर गिराए गए है उनके रहने के ठिकाना ही नहीं है। चेताया कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
धरना देने वालों में भाजपा वाले जिला सचिव अनिल पासवान, प्रभात रावण, अभिषेक चौधरी, शैलेश कुमार, बब्बन कुमार, सुरेश कुमार बागी, चंद्रभान राव, उपेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, सोमदत्त कुमार, संदीप कुमार, राजनाथ, बंस लाल, अशोक, देवेन्द्र, सोनू कुमार, सूरज इत्यादि शामिल रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






