जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

15 गांव के लोगों के लिए खुशखबरी : पिलर पर बनेगी भारत माला सड़क परियोजना, किसानों की मांग पर DM ने बुलाई बैठक

परियोजना में सड़क पर मिट्टी पाटकर ऊंचाई पर बनाया जा रहा है। इससे इन गांवों में बाढ़ की स्थिति और भयावह हो जाएगी। इससे काश्तकारों की बची हुई कृषि भूमि की फसल प्रभावित होगी। समस्या को देखते हुए परियोजना को पिलर पर बनाया जाना जरूरी है।
 

राज्यसभा सांसद साधना सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई समीक्षा बैठक

परियोजना को लेकर डीएम ने सांसद और अधिकारियों संग की बैठक

किसानों की मांग पर बदलेगी डिजाइन

सड़क पिलर पर बनाने की मांग होगी पूरी

इन गांवों में सर्विस रोड भी बनेगी सुनिश्चित

चंदौली जिले के पचफेड़वा से कोलकाता तक भारत माला सड़क परियोजना को पिलर पर बनाने और सर्विस रोड को लेकर बृहस्पतिवार को राज्यसभा सांसद साधना सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों, एनएचआई के अधिकारियों और किसानों की बैठक हुई।

इस दौरान किसानों ने परियोजना में मनमानी ढंग से सर्वे कर कार्य किए जाने का आरोप लगाया और इसकी टेक्निकल टीम से जांच कराने की मांग की। किसानों ने इस संबंध में डीएम को पत्रक सौंपा। पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह के साथ मौजूद किसानों ने कहा कि जिले में भारत माला सड़क परियोजना बन रही है।

इसमें अकोढ़ा, पड़या, शाहपुर, सिकरी, बहेरा, भिखारीपुर, डगरापर, एकौनी, खुरूहुजां, चनहटा, चुरमुली, सिकंदरपुर, रघुनाथपुर, नकटी, गोरारी, रामगढ़, पैतुआ, मैनी कोट आदि गांव की कृषि भूमि का अधिग्रहण किया गया है।

इसपर सड़क बनाने का प्रस्ताव भी पारित हो गया है। उपरोक्त गांव पहले से ही बाढ़ एरिया घोषित है। परियोजना में सड़क पर मिट्टी पाटकर ऊंचाई पर बनाया जा रहा है। इससे इन गांवों में बाढ़ की स्थिति और भयावह हो जाएगी। इससे काश्तकारों की बची हुई कृषि भूमि की फसल प्रभावित होगी। समस्या को देखते हुए परियोजना को पिलर पर बनाया जाना जरूरी है। साथ ही सर्विस रोड भी बनाई जाए।

इस दौरान जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग, एडीएम राजेश कुमार, सदर एसडीएम दिव्या ओझा, एनएचआई के परियोजना निदेशक पंकज मिश्रा, शशिशंकर सिंह, नारायणमूर्ति ओझा, ओमप्रकाश सिंह उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*