अशोक इंटर कॉलेज बबुरी में बड़ा घोटाला उजागर, प्रबंधन समिति निलंबित
अब जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार सिंह करेंगे संचालन
डीआईओएस को सौंपा गया कॉलेज का नियंत्रण
जांच में उजागर हुआ बहुत बड़ा भ्रष्टाचार
चंदौली जिले के बबुरी स्थित अशोक इंटर कॉलेज में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का बड़ा खुलासा हुआ है। शासन स्तर पर कराई गई जांच में कॉलेज की जमीन से लेकर वित्तीय लेनदेन तक में गंभीर गड़बड़ियां सामने आई हैं। इसके बाद यहां पर कार्रवाई की गयी है।
आपको बता दें कि इस मामले की शुरुआत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व प्रबंधक के नाती विमल कुमार सिंह द्वारा भेजी गई शिकायत से हुई। उन्होंने कॉलेज में भ्रष्टाचार, जमीन की हेराफेरी और शैक्षिक गिरावट की बात उठाते हुए जांच की मांग की थी।
रिश्तेदारों का गठजोड़
जांच में यह भी सामने आया कि कॉलेज के निवर्तमान प्रबंधक, प्रधानाचार्य और बाबू तीनों आपस में रिश्तेदार हैं। इन पर वर्षों से मिलकर कॉलेज की संपत्ति और संसाधनों का दुरुपयोग करने का आरोप है। रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि कॉलेज की जमीन की बंदरबांट और आर्थिक अनियमितताएं संगठित तरीके से की गईं।
प्रबंधन समिति तत्काल निलंबित
शासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा अधिनियम की धारा 16(डी) के तहत कॉलेज की प्रबंधन समिति को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
डीआईओएस बनाए गए नियंत्रक
कॉलेज के नियंत्रण की जिम्मेदारी अब जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) देवेंद्र कुमार सिंह को सौंपी गई है। उन्होंने कार्यभार ग्रहण करते ही प्रधानाचार्य से कॉलेज की संपत्ति, वित्तीय विवरण और आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा।
दस्तावेज देने में आनाकानी, मिली चेतावनी
प्रधानाचार्य द्वारा दस्तावेज देने में टालमटोल किए जाने पर डीआईओएस ने सख्त रुख अपनाते हुए चेतावनी दी कि अगर कोई जानकारी छिपाई गई तो संबंधित व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे मामले को शासन ने गंभीरता से लिया है और अब दोषियों पर जल्द ही कठोर कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






