जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बड़ा घोटाला : चांदी की जगह दे दिया नकली गहने

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से जुड़ा मामले होने और मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर जिलाधिकारी (एडीएम) राजेश कुमार ने तत्काल जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
 

12 मार्च को चहनिया विकास खंड में हुयी थी शादी

जांच के आदेश से प्रशासन में मचा हड़कंप

चांदी की जगह नकली गहने देने का लगा है आरोप

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लाभार्थियों को मिला धोखा

चंदौली जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक बड़े घोटाले का मामला प्रकाश में आया है, जिसने जिले भर में हड़कंप मचा दिया है। आरोप है कि इस योजना के अंतर्गत नवविवाहित जोड़ों को दिए जाने वाले उपहारों में जमकर अनियमितता और घोटाला किया गया है। वैसे इस मामले में जिले के अपर जिलाधिकारी (एडीएम) राजेश कुमार ने तत्काल जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। 

vivah yojna

पपौरा गांव निवासी सुजीत कुमार ने बताया कि 12 मार्च को चहनिया विकास खंड में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में उनकी पुत्री की शादी हुई थी। इस अवसर पर योजना के तहत लाभार्थियों को चांदी के आभूषण दिए जाने थे, लेकिन उनकी पुत्री को नकली, गिलट के गहने थमा दिए गए। पीड़ित ने इस धोखाधड़ी की शिकायत प्रभारी जिलाधिकारी से की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।


तत्काल जांच के आदेश जारी 
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से जुड़ा मामले होने और मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर जिलाधिकारी (एडीएम) राजेश कुमार ने तत्काल जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। प्रारंभिक जांच में यह मामला सरकारी धन के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। 

vivah yojna


चांदी की जगह नकली गिलट के गहने
बताया जा रहा है कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए सभी सामग्री संकट मोचन उद्योग, चंदौली द्वारा जेम पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराई गई थी। आरोप है कि कम गुणवत्ता वाली सामग्री को अधिक कीमतों पर खरीदा गया और लाभार्थियों को असली चांदी की जगह नकली धातु से बने गहने दिए गए।
जेम पोर्टल से हुयी थी खरीद
इस घोटाले से योजना की पारदर्शिता और विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक लाभार्थी को ₹10,000 मूल्य की सामग्री दी जानी थी, जिसकी खरीद जेम पोर्टल से की गई थी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

इस मामले ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है और अब सभी की नजर जांच रिपोर्ट और प्रशासनिक कार्रवाई पर टिकी हुई है।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*