अब ऐसे रुकेगी चंदौली जिले में बिजली चोरी, लगेंगे 3 लाख नए स्मार्ट मीटर
नए स्मार्ट मीटर में बिजली चोरी रोकने का अलार्म
ओवरलोड होने पर अपने आप कट जाएगी बिजली
जानिए किनको मिलेगी ऐसे मीटर से छूट
उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी रोकने के लिए तमाम तरह के उपाय किए जा रहे हैं। इसके बावजूद भी बिजली चोरी के मामले कम नहीं हो रहे हैं, लेकिन बिजली विभाग ने अब एक और नई तरकीब निकाली है, जिससे विभाग को मदद मिलने की उम्मीद है और बिजली चोरों पर नकेल कसी जा सकती है। ऐसा करने पर घर की बिजली अपने आप कट जाएगी।
चंदौली समेत कई जिलों में बिजली चोरी रोकने के लिए नए स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। यह मीटर बिजली चोरी रोकने में काफी सहायक होगा। इस मीटर की खास बात यह है कि अगर कनेक्शनधारी तय लोड से ज्यादा बिजली का उपयोग करेगा तो उस मीटर में अलार्म बजने लगेगा और ऑटोमेटेकली बिजली सप्लाई बंद हो जाएगी।
अधिकारियों ने कहा कि बिजली चोरी रोकने के लिए तीन लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। विद्युत निगम घरों और प्रतिष्ठानों में स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी पूरी कर ली है। इस मीटर की खासियत होगी कि तय लोड से ज्यादा बिजली का उपभोग करने पर अलार्म बजने लगेगा। इसके बाद बिजली आपूर्ति बंद हो जाएगी।
विद्युत निगम ने नगरों और गांवों में स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी कर ली है। निगम के अभियंताओं का दावा है कि स्मार्ट मीटर की व्यवस्था पूरी तरह पारदर्शी है। इसके लगने से विद्युत निगम और उपभोक्ताओं दोनों को इसका लाभ मिलेगा। इससे जहां बिजली चोरी पर अंकुश लगेगा, वहीं उपभोक्ता जितने रुपये का रिचार्ज कराएंगे, उतनी वह बिजली जला सकेंगे। इससे मीटर रीडिंग, बिजली बिल जमा करने और वसूली का झंझट खत्म हो जाएगा।
चंदौली जिले के तीनों उपखंडों मुगलसराय, सकलडीहा और चंदौली विद्युत उपकेंद्र से जुड़े कस्बों और गांवों में तीन लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे, जिससे जिले में बिजली चोरी रोकी जा सके और ऐसे लोगों की नकेल कसी जा सके जो कम लोड का कनेक्शन लेकर ज्यादा बिजली खर्च करते हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि जिले के घरों, प्रतिष्ठानों के अलावा ट्रांसफॉर्मरों और फीडरों को भी स्मार्ट मीटर से लैस किया जाएगा। इसके लिए जल्द सर्वे कराया जाएगा। हालांकि स्मार्ट मीटर लगाने की बाध्यता से किसानों को अभी छूट दी गई है। लेकिन अन्य जगहों पर इसे धीरे-धीरे अनिवार्य किया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*