जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जारी है बिजली विभाग का चेकिंग अभियान: 123 घरों का काटा गया कनेक्शन, 4.10 लाख की वसूली

चंदौली जिले में बिजली विभाग ने बकायेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को लक्ष्मणपुर, केसार, बैरगाढ़ व कोरी गांव में 123 लोगों के बिजली कनेक्शन काट दिया।
 

लक्ष्मणपुर, केसार, बैरगाढ़ और कोरी गांवों में चलाया गया चेकिंग अभियान

123 बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे गए

चारों गांवों में 4.10 लाख की वसूली

चंदौली जिले में बिजली विभाग ने बकायेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को लक्ष्मणपुर, केसार, बैरगाढ़ व कोरी गांव में 123 लोगों के बिजली कनेक्शन काट दिया। इसके साथ ही लक्ष्मणपुर, केसार, बैरगाढ़ में 70 हजार की वसूली की तो वहीं कोरी गांव में तीन लाख 40 हजार रुपये की वसूली हुई। वहीं ओटीएस का लाभ लेने के लिए 90 लोगों का पंजीकरण कराया गया। यह कदम विद्युत निगम द्वारा बकायेदारों पर शिकंजा कसने और विद्युत बिल भुगतान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया।

आपको बता दें कि जेई रवि शंकर प्रजापति के नेतृत्व में तीन गांव लक्ष्मणपुर, केसार, बैरगाढ़ का दौरा किया और बकायेदारों की सूची के आधार पर कार्रवाई की है। जेई ने बताया कि वन टाइम सेटलमेंट योजना के तहत बकायेदारों को उनके पुराने बकाए को सुलझाने और पुनः बिजली सेवा प्राप्त करने का अवसर दिया गया। कई ग्रामीणों ने बिजली विभाग से अपनी समस्याओं को सुलझाने की अपील की। वहीं विभाग ने साफ कर दिया कि जिन उपभोक्ताओं ने समय पर अपने विल का भुगतान नहीं किया, उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। अभियान में एसएसओ संजय केशरी, मुरलीधर, राजकुमार, अवधेश, पप्पू आदि थे।

बताते चलें कि ताराजीवनपुर क्षेत्र के कोरी गांव में जेई शेखर सिंह के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चला। इस दौरान एक लाख से ऊपर के नौ बड़े बकायेदारों सहित 34 लोगों का कनेक्शन काटा गया। विद्युत विभाग ने इस अभियान के माध्यम से उपभोक्ताओं को यह संदेश दिया कि बिजली का नियमित भुगतान और सही उपयोग अनिवार्य है। विभाग ने उपभोक्ताओं को मुक्त समाधान योजना का लाभ उठाने और भविष्य में समय पर बिल जमा करने की सलाह दी। 

इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि विद्युत विभाग उपभोक्ताओं को समय पर बिल भुगतान के लिए प्रोत्साहित करने और बिजली चोरी रोकने के लिए सख्त कदम उठा रहा है। सोनू यादव, विकास कुमार, रामभोला, चंद्रशेखर, अजीत कुमार आदि मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*