जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बिरसा मुंडा जी की जयंती पखवाड़ा समारोह का आयोजन, राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य होंगे शामिल

चकिया क्षेत्र में भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती पखवाड़ा समारोह का आयोजन मंगलवार को नगर के लक्ष्मी लॉन में किया जाएगा। इसमें असम और मणिपुर के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य शामिल होंगे।
 

भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती का समारोह

पखवाड़ा समारोह का हो रहा है आयोजन

मंगलवार को लक्ष्मी लॉन में आ रहे हैं असम और मणिपुर के राज्यपाल

चंदौली जिले के चकिया क्षेत्र में भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती पखवाड़ा समारोह का आयोजन मंगलवार को नगर के लक्ष्मी लॉन में किया जाएगा। इसमें असम और मणिपुर के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य शामिल होंगे। वह विभूति नगर स्थित मां गायत्री शक्ति पीठ का दर्शन-पूजन भी करेंगे। राज्यपाल के आगमन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

आपको बता दें कि जिले में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में चकिया के निर्भयदास स्थित लक्ष्मी लॉन में समारोह का आयोजन 19 नवंबर की दोपहर बाद दो बजे से किया जाएगा। इसमें राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद नगर के विभूति नगर स्थित मां गायत्री मंदिर शक्तिपीठ परिसर में दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद पं.श्रीराम शर्मा आचार्य प्रवेश द्वार का उद्घाटन भी करेंगे। 


आपको बता दें कि नगर पंचायत की ओर से साफ-सफाई और सड़क की मरम्मत कराई जा रही है। रविवार को शक्तिपीठ पहुंचने वाले मार्ग की मरम्मत कराई गई। 

समारोह के संयोजक रामनाथ खरवार ने बताया कि कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गई है। वहीं गायत्री परिवार से जुड़े शिवरतन गुप्ता और राम दुलारे गोंड़ ने बताया कि विभूति नगर स्थित मां गायत्री शक्तिपीठ परिसर में दर्शन पूजन के साथ पं. श्रीराम शर्मा आचार्य प्रवेश द्वार का उद्घाटन भी करेंगे।

     
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*