जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मेरा बूथ सबसे मजबूत पर होगा BJP का फोकस, सरकार के काम की होगी गांव-गांव में होगी चर्चा

चंदौली जिले में भारतीय जनता पार्टी ने भी अपनी चुनावी तैयारी को तेज कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी के चुनाव संचालन समिति की बैठक आज शुक्रवार को सुभाष नगर स्थित एक लान में आयोजित की गई।
 

भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ बनायी रणनीति

काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने दिया टिप्स

कई दिग्गज नेता दिखे एक दूसरे के साथ

 

चंदौली जिले में भारतीय जनता पार्टी ने भी अपनी चुनावी तैयारी को तेज कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी के चुनाव संचालन समिति की बैठक आज शुक्रवार को सुभाष नगर स्थित एक लान में आयोजित की गई। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मंच से सरकार के कामकाज को जनता के बीच ले जाने की रणनीति बनायी, ताकि चुनाव में भारी बहुमत के साथ जीत हासिल की जा सके।

 बताया जा रहा है कि आज की इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल रहे, जिन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की विकास योजनाओं की थाती लेकर जनता के बीच जाने की जरूरत है। साथ ही साथ उन पर लोगों के बीच बात की जानी चाहिए, ताकि सरकार की योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचायी जा सके। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान की कामयाबी के लिए कार्यकर्ता की जान से लगे हुए हैं। इसके लिए सारे कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं।

 इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने कहा कि विभिन्न अभियानों के माध्यम से हमें जन-जन तक पहुंचाने की सफल कोशिश करनी है, ताकि विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों को मजबूत किया जा सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश और प्रदेश को आगे ले जाने के लिए की जान से जुड़े हुए हैं। इसमें स्थानीय स्तर पर हमें सभी लोगों को एकजुट होकर काम करना है।

 आज इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद साधना सिंह, विधायक रमेश जायसवाल, लोकसभा के चुनाव संयोजक सर्वेश कुशवाहा, लोकसभा चुनाव प्रभारी भानु प्रताप सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, लोकसभा विस्तारक अनुज शर्मा, विधानसभा चुनाव संयोजक शिव शंकर पटेल, विधानसभा चुनाव प्रभारी शिव कुमार, क्षेत्रीय व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक अनिल गुप्ता, जिला महामंत्री जितेंद्र पांडे, जिला उपाध्यक्ष अनिल तिवारी, जैनेंद्र राम, किरण शर्मा, प्रमोद पटेल तथा जिला कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता भी इस मीटिंग में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*