जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भाजपा जिला उपाध्यक्ष के बचाव में उनके बेटे ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, न्यायालय से होगा फैसला

भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिचरण सिंह उर्फ टुनटुन सिंह बचाव में उनके पुत्र आनंद सिंह द्वारा पिता पर लगाए गए आरोप को खारिज करते हुए रविवार को कहा कि विपक्षी भोला सिंह, दुर्गावती देवी,तथा राकेश पाण्डेय व सूरज पांडेय द्वारा जो आरोप लगाया जा रहा है।
 

मेडिकल स्टोर के मामले में पिता को किया जा रहा है बदनाम

आनंद सिंह व भोला सिंह के बनाए एग्रीमेंट पर खुला है मेडिकल स्टोर

आनंद सिंह ने न्यायालय से इस मामले में लगाई है गुहार

चंदौली जिले के भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिचरण सिंह उर्फ टुनटुन सिंह बचाव में उनके पुत्र आनंद सिंह द्वारा पिता पर लगाए गए आरोप को खारिज करते हुए रविवार को कहा कि विपक्षी भोला सिंह, दुर्गावती देवी,तथा राकेश पाण्डेय व सूरज पांडेय द्वारा जो आरोप लगाया जा रहा है। वह निराधार है क्योंकि उनके द्वारा कराए गए एग्रीमेंट  दुकान के लाइसेंस में लगाए गए हैं।

सभी कागजात के प्रमाण के आधार पर अब हम न्यायालय के शरण में भी जा चुके हैं, लेकिन विपक्षी केवल गलत आरोप लगाकर और फर्जी तरह के दस्तावेज तैयार कर हमें बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। जबकि विपक्षी द्वारा मेडिकल स्टोर में रखी हुई दवाओं को चुरा कर बेचें तथा फर्जी तरह के दस्तावेज तैयार कर जिला प्रशासन व मीडिया को गुमराह किया जा रहा है। मेरे दस्तावेज पर इस जय बजरंग मेडिकल स्टोर का 5 साल के लिए अनुबंध पत्र बनाया गया था, जिसमें स्पष्ट लिखा था कि मकान मालकिन दुर्गावती देवी पुत्र राकेश पांडेय व भोला सिंह एग्रीमेंट पत्र के आधार पर दुकान का लाइसेंस मिला हुआ है। 

BJP Leader son anand singh press conference

हमारे बीच आधे-आधे पर एग्रीमेंट कर संचालित हुआ था, जो सितंबर 2025  तक मान्य है। इन सभी आधारों पर हम पुलिस व कोर्ट के शरण में जाकर संबंधित मामले में करवाई की गई है।
 
आपको बता दें कि जिला मुख्यालय पर भोला सिंह व आनंद सिंह द्वारा 2020 में निकल स्टोर खोलने के लिए पार्टनरशिप में कार्य शुरु किया गया था। लेकिन बीच में पैसे की लेन-देन को लेकर दोनों के बीच दरार आ गई और भोला सिंह मकान मालकिन के बेटे राकेश पांडेय से मिलकर एक नया एग्रीमेंट करा कर इस तरह का आरोप आनंद सिंह द्वारा लगाया रहा है।

BJP Leader son anand singh press conference

वहीं भोला सिंह का कहना है कि पॉवर व पद का गलत प्रयोग कर मेडिकल स्टोर पर पुलिस से मिलकर तालाबंद कर दिया गया है, जिसके संबंध में भोला सिंह द्वारा 2 दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को सारी दस्तावेज दिखाने का कार्य किया था और आरोप लगाया गया था कि भाजपा की जिला उपाध्यक्ष हरिचरण सिंह तथा उनके पुत्र आनंद सिंह के दबाव में आकर पुलिस मेडिकल स्टोर में ताला बंद किया गया है।

BJP Leader son anand singh press conference

वही इस संबंध में रविवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आनंद सिंह ने सारे दस्तावेज को दिखाते हुए कहा कि यह हमारे खिलाफ सारी साजिश के तहत किया गया है। मेरे पास सारे कागजात मौजूद हैं, जिसके आधार पर पुलिस करवाई की है। अब यह  मामला न्यायालय में  है, जो न्यायालय का फैसला होगा। वह हमें मान्य होगा। 

BJP Leader son anand singh press conference

अब देखना है कि इस प्रकरण में कौन सही और कौन गलत है। वही एक चर्चा यह भी थी कि भोला सिंह राकेश पांडेय द्वारा आनंद सिंह को एक मोहरा के रूप में  यूज किया गया था। अब देखना है कि न्यायालय इस प्रकरण में किस कदर की कार्यवाही करते हुए क्या आदेश देता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*