जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

DM के फरमान पर शुरू हुआ अभियान, ब्लैक स्पॉटों पर लग रहे सेफ्टी टूल्स

वाराणसी से चंदौली जिले में आने वाले हाईवे पर सिंघीताली रेलवे ओवरब्रिज एनएचएआई की ओर से चिन्हित ब्लैक स्पॉट में से एक है। इस ब्लैक स्पॉट पर लगातार सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि दर्ज की गई है।
 

नेशनल हाइवे पर खोजे जा रहे खतरनाक स्थान

ब्लैक स्पॉटों पर लगेंगे सेफ्टी टूल्स

एनएचएआई की ओर से शुरू हुआ काम

देखिए कहां-कहां लगाते हैं टूल्स

चंदौली जिले की जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के बाद एनएचआई ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अपनी ओर से कवायद तेज कर दी है। इसके तहत सड़कों के चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर सेफ्टी टूल्स लगाने का काम शुरू किया जा रहा है, ताकि जिले की सीमा में वाहन दुर्घटनाओं  को रोका जा सके।

चंदौली जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में पिछले दिनों सड़क सुरक्षा समिति क़ी बैठ हुई।जिसमें डीएम निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देशों के बाद सड़क हादसों में कमी लाने के सुरक्षात्मक उपायों को अमलीजामा पहनाने की कवायद एनएचएआई महकमें द्वारा युद्धस्तर पर जारी है।

बताया जा रहा है कि वाराणसी से चंदौली जिले में आने वाले हाईवे पर सिंघीताली रेलवे ओवरब्रिज एनएचएआई की ओर से चिन्हित ब्लैक स्पॉट में से एक है। इस ब्लैक स्पॉट पर लगातार सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि दर्ज की गई है। अभी चंद दिनों पूर्व ही विसुंधरी गांव निवासी पिता - पुत्र की इसी स्थान पर वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।

एनएचएआई विभाग की कार्यदाई संस्था के अधिकारियों ने इस ब्लैक स्पॉट को प्रमुखता से लेते हुए सड़क हादसों में कमी लाने को बेहतर सेफ्टी टूल्स का प्रयोग किया है। वहीं भीषण कोहरे और शीतलहरी के प्रकोप भी वर्तमान समय पर चरम पर है। इस कारण हादसों के आंकड़े में वृद्धि दर्ज हो रही है। इसी के मद्देनजर एनएचएआई विभाग की कार्यदाई संस्था के अधिकारियों की ओर से सिंघीताली ओवरब्रिज पर सेफ्टी टूल्स के बेहतरीन तरीके का इस्तेमाल किया गया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि सड़क हादसों में कमी लाने को महकमा सचेष्ट दृष्टि से कार्यरत है।  इसी क्रम में सिंघीताली ओवरब्रिज पर सोलर रोड स्टड, रिफ्लेक्टिव रोड स्टड, सोलर ब्लिंकर, रोड मार्किंग, ब्रिज रेलिंग रिपेयर एंड पेंटिंग, रेट्रो रिफ्लेक्टिव स्टिकर्स, रिफलेक्टिव ड्रम एवं कंक्रीट बैरियर का प्रयोग कर अंडर वर्किंग साइन बोर्ड को दर्शाया गया है। इन सेफ्टी टूल्स से सड़क हादसों में कमी आएगी।

बताया कि नेशनल हाईवे पर रिफ्लेक्टिव रोड स्टड लगाने की कवायद के साथ ही अन्य सेफ्टी टूल्स वाराणसी से लेकर बिहार तक लगाने की कवायद जारी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*