डोर टू डोर पहुंचकर सूची ठीक करने में जुटे बीएलओ, 15 जनवरी को होगा निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर तैयारियां शुरू
बीएलओ घर-घर जाकर कर रहे मतदाता सूची का पुनरीक्ष
नए नाम जुड़ेंगे, अपात्र व मृतकों के नाम हटेंगे
19 अगस्त से 29 सितंबर तक डोर टू डोर सर्वे
चंदौली जिले में राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियां जिले में जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। इसके तहत बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) मंगलवार से घर-घर जाकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य कर रहे हैं। इस दौरान नए मतदाताओं के नाम जोड़े जा रहे हैं, वहीं मृतकों व अपात्र लोगों के नाम सूची से हटाए भी जा रहे हैं।
आपको बता दें कि बीएलओ घर-घर पहुंचकर गणना फार्म भरने के साथ मतदाता सूची को अपडेट कर रहे हैं। निर्वाचन विभाग के अनुसार 19 अगस्त से 29 सितंबर तक डोर टू डोर सर्वे चलाया जाएगा। 19 से 22 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार होंगे, जबकि 23 से 29 सितंबर तक इन आवेदनों की जांच होगी।
निर्वाचन कैलेंडर के मुताबिक 30 सितंबर से 6 अक्तूबर तक सूची में नाम जोड़ने, संशोधन और विलोपन की कार्रवाई की जाएगी। सात अक्तूबर से 24 नवंबर तक ड्राफ्ट नामावलियों का कम्प्यूटरीकरण होगा। 25 नवंबर से 4 दिसंबर तक मतदान केंद्रों व वार्डों की मैपिंग तथा मतदाता सूची की डाउनलोडिंग की प्रक्रिया चलेगी।
पांच दिसंबर तक मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन होगा। इसके बाद 6 से 12 दिसंबर तक लोग सूची का निरीक्षण कर सकेंगे और दावे-आपत्तियां दर्ज कर सकेंगे। 13 से 19 दिसंबर तक इनका निस्तारण होगा। 20 से 23 दिसंबर तक हस्तलिखित पांडुलिपि तैयार की जाएगी और 15 जनवरी 2026 को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
जिला प्रशासन ने सभी तहसील व विभागीय कर्मियों को इस कार्य में सहयोग करने के निर्देश दिए हैं ताकि पंचायत चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






