जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गांवों में 10 करोड़ की लागत से कराए जाएंगे विकास कार्य, ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह का दावा

प्रत्येक ग्राम पंचायत में केंद्र व राज्य सरकार की ओर से संचालित सभी तरह की महत्वाकांक्षी व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जांच कर पात्रों को दिलाया जाएगा।
 

170 विकास कार्यों के लिए क्षेत्र पंचायत बैठक में बना प्रस्ताव

साढ़े नौ करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से होंगे विकास कार्य

गंगा किनारे 17 गांवों में बनेंगे पक्के घाट

चंदौली जिले के धानापुर में विकास खंड के गांवों के विकास के लिए बीते दिनों हुई क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों की बैठक में 170 कार्यों को कराने का प्रस्ताव लिया गया है। ब्लाक प्रमुख अजय सिंह ने कहा कि बैठक में सदस्यों से मिले कार्यों के प्रस्ताव को कराने में कुल अनुमानित लागत लगभग साढ़े नौ करोड़ रुपये आ रहा है।

कहा कि विकास कार्यों के कुल 170 अलग अलग प्रस्ताव में गंगा के तटीय क्षेत्र के 17 गांवों में पक्के घाट बनाने सहित सभी 13 न्याय पंचायतों में ओपन जिम बनाने की योजना को जल्द ही मूर्तरूप दिया जाएगा।

प्रत्येक ग्राम पंचायत में केंद्र व राज्य सरकार की ओर से संचालित सभी तरह की महत्वाकांक्षी व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जांच कर पात्रों को दिलाया जाएगा। इसके लिए जरूरी है कि गांवों में ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य साथ मिल कर कार्य करें। उन्होंने विकास खंड कार्यालय व परिसर के सुंदरीकरण को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्यों और प्रधानों का आभार जताया।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना सर्वे 2024, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, पंचम वित्त योजना, 15 वें वित्त आयोग के वर्ष 2025-26 की कार्य योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यक्रम, राष्ट्रीय वृद्धावस्था, निराश्रित विधवा व दिव्यांग कल्याण पेंशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि पर व्यापक विचार विमर्श किया।

कहा कि उनकी मंशा है कि विकास खंड के हर गांव में मूलभूत सुविधाएं मुहैया हों।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*