जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब जिले में प्लेटलेट्स एवं प्लाज्मा की भी सुविधा होगी उपलब्ध, दिवाली के पहले जिले में सुविधा होगी शुरू

जैसे ही ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट प्रारंभ होगी वैसे ही रक्त केंद्र अधिक से अधिक मरीजों को सभी प्रकार के रक्त अवयव के माध्यम से सुविधा प्रदान करने लगेगा।
 

जिले के मरीजों के लिए एक और सुविधा

ब्लड बैंक में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट की सुविधा

जानिए क्या-क्या होंगे फायदे

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज की अस्पताल परिसर में जल्द ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट शुभारंभ होने जा रहा है। जिससे जिले में प्लाज्मा, प्लेटलेट सहित अन्य क्रायोप्रेसिपिटेट सहित अन्य प्रकार के ब्लड उपलब्ध होंगे।

आपको बता दें कि बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज के अस्पताल परिसर स्थित में रक्त केन्द्र के परिसर में अब ब्लड  कंपोनेंट सप्रेशन यूनिट का शुभारंभ कुछ ही दिनों में होना सुनिश्चित हो गया है। जिसके लिए सारी मान्यताएं पूर्ण होने के बाद आवश्यक उपकरण एवं अन्य सुविधाएं भी पूर्ण कर ली गई है। इसके बाद जिले में मरीज को रक्त के साथ ही साथ अब प्लाज्मा, प्लेटलेट सहित अन्य क्रायोप्रेसिपिटेट सहित अन्य प्रकार के ब्लड उपलब्ध होंगे।

  अपने शहर की हर खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप्प चैनल से जुडें। 👇👇👇👇👇👇👇 https://www.whatsapp.com/channel/0029Va9lnQSEAKWFA0rYOu3

वहीं इस यूनिट के लगने के बाद रक्त रखने की क्षमता भी बढ़ जाएगी। रक्त केन्द्र में इस वर्ष अब तक 2560 यूनिट कलेक्शन किया गया था और इसके साथ ही साथ जनपद के 2316 मरीज को रक्त भी मुहैया कराया गया है।

साथ ही में इस रक्त में इस आठ प्रकार के रक्त उपलब्ध हैं। सारे पॉजिटिव एवं निगेटिव के माध्यम से मरीजों का संपूर्ण इलाज की व्यवस्था भी पूर्ण कर ली जाती है । जैसे ही ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट प्रारंभ होगी वैसे ही रक्त केंद्र अधिक से अधिक मरीजों को सभी प्रकार के रक्त अवयव के माध्यम से सुविधा प्रदान करने लगेगा।

blood sepaeration

इसके लिए वाराणसी सहित अन्य जगहों पर जा कर चक्कर लगा रहे मरीजों को अब अपने जिले में ही यह सुविधा मुहैया हो जाएगी और प्लाज्मा एवं प्लेटलेट की कमी से होने वाली जनहानि से मरीजों को बचाया जा सकता है। यह जनपद के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि कहीं जा रही है ।

यह भी माना जा रहा है कि इस यूनिट का शुभारंभ दीपावली के पहले होने की संभावना है। इस संबंध में संत निरंकारी मिशन के पवन गुप्ता एव कुलजीत कौर के संयोजक ने बताया कि जैसे ही कंपोनेंट यूनिट प्रारंभ होगी तो असहाय एवं गरीब मरीजों को इसका बेहतर सुविधा प्रदान होने लगेगी ।

blood sepaeration

इसके पहले भी रक्त केंद्र अनुभाग द्वारा रक्त देकर हजारों मरीजों का जीवन रक्षा किया गया है और इस यूनिट के आने के बाद अधिक से अधिक मरीजों को इसका लाभ मिल जाएगा।

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सत्य प्रकाश ने बताया कि इस यूनिट के प्रारंभ होने से जनपद के मरीजों को अब वाराणसी जाने की आवश्यकता नहीं होगी, जिसमें  डेंगू मलेरिया आदि बीमारी के मरीजों को रक्त  अवयव की आवश्यकता के अनुसार लोगों को मुहैया होता रहेगा।

blood sepaeration

इस संबंध में मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर अमित सिंह ने बताया कि ब्लड कंपोनेंट कॉरपोरेशन यूनिट की साड़ी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। दीपावली से पहले मरीज के लिए यह सौगात दी जाएगी।

blood sepaeration

अब अब देखना है कि जैसे पूर्व में रक्त केन्द्र के माध्यम से मरीज का निशुल्क एवं मानवतावादी दृष्टिकोण के अनुसार सेवा होती चली आई है। वह  भविष्य में भी ऐसे ही इस यूनिट के माध्यम से प्रदान होती रहेगी । जनपद में इस यूनिट को लेकर मरीजों में हर्ष का विषय बना हुआ है।

blood sepaeration

 इस यूनिट के प्रारंभ होने से किस प्रकार के मरीजों का कितना भला होता है और कितना लाभप्रद यह यूनिट भविष्य में सहायक सिद्ध होती है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*