जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बांस और बल्ली के सहारे स्कूल जाते हैं बच्चे, विधायकजी पुल बनवाने का दे रहे आश्वासन

चंदौली जिले में भी बहुत सारे इलाके ऐसे हैं जो विकास से कोसों दूर हैं। वही हमारे जिले के अधिकारी और राजनेता आकांक्षी जनपद होने का अक्सर गुणगान किया करते हैं।
 

 बांस और बल्ली के सहारे बना रखा है पुल

इसी से होता है बच्चों का आवागमन

पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव से विधायक ने की बात

 जल्द ही बनेगा पक्के पुल का इस्टीमेट 

 

चंदौली जिले में भी बहुत सारे इलाके ऐसे हैं जो विकास से कोसों दूर हैं। वही हमारे जिले के अधिकारी और राजनेता आकांक्षी जनपद होने का अक्सर गुणगान किया करते हैं। आज आपको एक ऐसी तस्वीर हम दिखा रहे हैं जहां पुल के अभाव में बच्चे बांस बल्ली के सहारे खतरनाक नाले को पार करते हैं और पढ़ने के लिए स्कूल जाते हैं।

चंदौली जिले के नियामताबाद विकास खंड के तकिया गांव में आजादी के बाद से आज तक लोगों को एक पुल भी नसीब नहीं हो सका है। आलम यह है कि ग्रामीणों ने बांस-बल्ली से जुगाड़कर अस्थायी पुल बनाया है। इससे बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल-आते जाते हैं।


इस सम्बन्ध में मुगलसराय के भाजपा विधायक रमेश जायसवाल ने बताया कि गांव में पुल बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव अजय चौहान से बात की है। उन्होंने पुल बनवाने का आश्वासन दिया है।

विधायक ने बताया कि गड़ई नदी पर बने बांस-बल्ली के अस्थायी रास्ते  से ग्रामीणों के आने-जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद मौका मुआयना किया। पीडब्लूडी के प्रमुख सचिव अजय चौहान से बात हुई है। उन्होंने जल्द ही एस्टीमेट बनाकर टेंडर करने की बात कही है।

अब देखना यह है कि विधायक जी की बात अफसरों पर कितना असर करती है और कितने दिनों में पुल बनाने का सिलसिला शुरू होता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*