जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

होमवर्क न करने की सजा 200 बार दंड बैठक...फिर बेहोश हो गयी मासूम छात्रा

परिजन अरुण कुमार रत्नाकर ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से इस मामले की जांच करके उचित कार्यवाही करने का आग्रह किया है, ताकि बच्चों को इस तरह से प्रताड़ित न किया जाए।
 

 एसएस पब्लिक स्कूल बलारपुर की घटना

सोमवार को जांच करेंगे एबीएसए साहब

पिता अरुण कुमार रत्नाकर ने की है शिकायत


चंदौली जिले में सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी सकलडीहा सोमवार को एसएस पब्लिक स्कूल बलारपुर की जांच करने जाएंगे, जहां होमवर्क ना करने पर अध्यापक द्वारा एक कक्षा पांच की छात्रा से 200 बार दंड बैठक कराया गया था, जिससे वह चक्कर खाकर बेहोश हो गई थी और उसके पेट और पैर में काफी दर्द शुरू हो गया था ।


इस बात की शिकायत इशिता रत्नाकर के पिता अरुण कुमार ने सकलडीहा विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए मामले की जांच का आग्रह किया है। इशिता रत्नाकर के पिता अरुण कुमार रत्नाकर ने बताया है कि उनकी बेटी कक्षा 5 में एसएस पब्लिक स्कूल बलारपुर में पढ़ने के लिए जाती है। 6 मई को वह घर के लिए मिले हुए होमवर्क को बिना किए स्कूल पहुंच गई तो वहां पर अध्यापक अजय यादव द्वारा उसे 200 बार दंड बैठक कराई गई, जिसके चलते वह बेहोश हो गई। इतना ही नहीं घर आने पर उसके पेट और पैर में काफी दर्द भी शुरू हो गया, जिसके कारण उनकी बेटी काफी डर और सहमी हुई है।

 परिजन अरुण कुमार रत्नाकर ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से इस मामले की जांच करके उचित कार्यवाही करने का आग्रह किया है, ताकि बच्चों को इस तरह से प्रताड़ित न किया जाए। हालांकि खंड बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सोमवार को विद्यालय में जाकर इस मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है, ताकि बच्चों के साथ इस तरह की अमानवीय हरकत न की जा सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*