जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

20 दिनों से स्कूल में भरा घुटने भर पानी, जलभराव के बीच से जातीं है छात्र-छात्राएं, लगता है BSA साहब को पता नहीं है

विद्यालय के प्रधानाचार्य किशोर कुमार ने बताया कि 29 अगस्त को जिलाधिकारी को पत्र भेजकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है। अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई है।
 

पिछले सात साल से बारिश और सीवर के कारण परिसर में लग रहा पानी

अधिकारियों और नेताओं ने नहीं निकला कुछ भी समाधान

775 में से 283 बच्चे नहीं आ रहे पढ़ने

ऐसे में अब क्या करेंगे मास्टर और हेडमास्टर

चंदौली जिले के पीडीडीयू के नियाताबाद विकासखंड के दुलहीपुर स्थित बीपी हायर सेकेंडरी स्कूल में पिछले 20 दिनों से बारिश और सीवर का पानी लगा है। स्कूल के बाहर गेट पर 60 मीटर से ज्यादा और अंदर पूरे परिसर में घुटने पर पानी जमा है। इससे 775 में से 283 बच्चे पढ़ने नहीं आ रहे हैं। रोजाना कोई न कोई बच्चा गंदे पानी में फिसलकर गिर जाता है।

आपको बता दें कि बीपी हायर सेकेंडरी स्कूल में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है। इस स्कूल में एक दर्जन से अधिक गांवों के 775 बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। इससे बच्चों और शिक्षकों को गंदे पानी से होकर आवागमन करना पड़ता है। अभिभावक बताते हैं कि स्कूल तक मार्ग बनवाने, स्कूल में मिट्टी का भराव कराने की मांग क्षेत्रीय विधायक से भी की गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।

बताते चलें कि विद्यालय के प्रधानाचार्य किशोर कुमार ने बताया कि 29 अगस्त को जिलाधिकारी को पत्र भेजकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है। अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई है। लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। प्रधानाचार्य ने बताया कि यह समस्या पिछले सात सालों से भी अधिक समय से है।

इस संबंध में खंड विकास अधिकारी शरदचंद्र शुक्ल ने बताया कि जल्द ही निकासी की व्यवस्था कराई जाएगी। ग्राम निधि में प्रधानों को स्कूलों में कार्य कराने का अधिकार है। इससे वे मरम्मत कार्य समेत मिट्टी भराव आदि कार्य भी करवा सकते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*