जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह लाइन-हाजिर, श्री प्रकाश सिंह नए बीएसए चंदौली

सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार चंदौली जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह को हटाते हुए चंदौली जनपद में श्रीप्रकाश सिंह को नया बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया है।
 

बेसिक शिक्षा अधिकारियों के तबादले की सूची जारी

सत्येन्द्र कुमार सिंह चंदौली से हटाए गए

श्री प्रकाश सिंह बने चंदौली जनपद के नए बेसिक शिक्षा अधिकारी

उत्तर प्रदेश सरकार ने चंदौली जनपद के कई अधिकारियों का तबादला किया है। इसी तरह के तबादले के क्रम में चंदौली जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह भी जिले से हटा दिए गए हैं और उनको नयी तैनाती देने की जगह वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया है। साथ ही उनके जगह श्री प्रकाश सिंह को चंदौली जनपद का नया बेसिक शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है।

तबादले के सिलसिले में उत्तर प्रदेश में सरकार की ओर से 30 जून को जारी किए गए आदेश के अनुसार प्रदेश में 10 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी इधर से उधर किए गए हैं, जिसमें कई लोगों को एक जिले से दूसरे जनपद में तैनाती दी गई है, जबकि कुछ लोगों को डाइट के प्रवक्ता पद से जिले का चार्ज दिया गया है।

BSA Chandauli Transferred

सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार चंदौली जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह को हटाते हुए चंदौली जनपद में श्रीप्रकाश सिंह को नया बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। श्री प्रकाश सिंह वर्तमान समय में सोनभद्र जिले के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में वरिष्ठ प्रवक्ता के रूप में कार्यभार संभाल रहे थे।

इस संदर्भ में उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव अवधेश कुमार तिवारी ने पत्र जारी करते हुए नवनियुक्त बेसिक शिक्षा अधिकारियों को तत्काल अपने-अपने जिले में कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है। वहीं चंदौली जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह को कहीं भी तैनाती नहीं दी गई है, बल्कि उनको वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*