चंदौली के 135 मनमाने स्कूलों की मान्यता रद्द करने की तैयारी, हर हाल में स्कूलों का डेटा करना होगा अपडेट
यू-डायस पोर्टल पर डाटा फाइनल करने की अंतिम तिथि समाप्त
135 विद्यालयों ने नहीं किया डेटा अपडेट, मान्यता पर संकट
बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी किए नोटिस
सख्त कार्रवाई के संकेत
चंदौली जिले में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से स्टूडेंट प्रोग्रेशन कार्य के लिए निर्धारित डेडलाइन 15 जुलाई बीतने के बाद भी जिले के कई विद्यालयों ने अब तक डेटा अपलोड नहीं किया है। एकीकृत जिला शिक्षा सूचना प्रणाली (यू-डायस) पोर्टल पर छात्रों का शत-प्रतिशत डाटा फाइनल न करने वाले लगभग 135 विद्यालयों की मान्यता रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शिक्षा विभाग ने ऐसे स्कूलों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है, साथ ही कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस कदम के बाद जिले के स्कूल प्रबंधन और प्रधानाचार्यों में हड़कंप मच गया है।
यू-डायस कोड के माध्यम से मिलती है पारदर्शिता
यू-डायस यानि यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन एक ऐसा राष्ट्रीय डेटाबेस है, जिसमें प्रत्येक मान्यता प्राप्त विद्यालय को 11 अंकों का यूनिक कोड आवंटित किया जाता है। इससे छात्रों की संख्या, स्कूल में उपलब्ध संसाधन, शिक्षकों की स्थिति और बुनियादी सुविधाओं की जानकारी सरकार तक पहुंचती है। यह डेटा विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ वितरण और नीतिगत निर्णयों में सहायक होता है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी की सख्ती
डाटा अपलोडिंग में शिथिलता को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने गहरी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि संबंधित स्कूलों द्वारा निर्धारित समयसीमा में यू-डायस डाटा को अपडेट नहीं किया गया तो उनकी मान्यता निरस्त की जा सकती है। साथ ही जिम्मेदार प्रधानाचार्यों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
स्कूलों को कई बार दिए गए थे निर्देश
शासन की ओर से पहले ही विद्यालयों को सूचित कर दिया गया था कि 2025-26 के शैक्षणिक सत्र के लिए सभी छात्रों का डेटा 15 जुलाई तक यू-डायस पोर्टल पर अपलोड कर फाइनल करना अनिवार्य है। बावजूद इसके, अनेक विद्यालयों ने इस दिशा में लापरवाही बरती है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






