जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिले के मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए BSA का फरमान, नहीं माने तो रद्द होगी मान्यता

इस 2022-23 की स्कूल की प्रोफाइल के साथ-साथ टीचर और स्टूडेंट प्रोफाइल को फीड संबंधित जानकारियों को 13 मई तक हर हालत में फीड करना सुनिश्चित करें। ऐसा नहीं करने पर विद्यालयों की मान्यता रद्द करने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाएगी।
 

बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह का आदेश

महानिदेशक कार्यालय से मांगी जा रही है जानकारी

148 मान्यता प्राप्त विद्यालयों के द्वारा की जा रही लापरवाही

चंदौली जिले के कई मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अपनी डिटेल यू डायस पोर्टल पर अपडेट नहीं किया है। यू डायस से संबंधित डाटा फीडिंग की तैयारी पूरी करने के लिए शासन से आए निर्देश के आधार पर बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने जिले के सभी विद्यालयों को 13 मई तक अपने अपने स्कूल की प्रोफाइल के साथ-साथ टीचर और स्टूडेंट प्रोफाइल को फीड करने के लिए निर्देशित किया है। ऐसा नहीं करने पर विद्यालय की मान्यता भी समाप्त की जा सकती है।

BSA order for school

 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह के द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार जिले में कुल 584 मान्यता प्राप्त विद्यालय हैं, जिसके सापेक्ष केवल 436 विद्यालयों के द्वारा ही अपने-अपने विद्यालयों से संबंधित जानकारी दी गई है, शेष 148 मान्यता प्राप्त विद्यालयों के द्वारा जनपद स्तर से बार बार सूचित किए जाने के बावजूद भी अब तक का डाटा को फीड नहीं किया गया है और ना ही अपडेट किया गया है।

 ऐसे में महानिदेशक कार्यालय से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और प्रबंधकों को सूचित किया जाता है कि वह इस 2022-23 की स्कूल की प्रोफाइल के साथ-साथ टीचर और स्टूडेंट प्रोफाइल को फीड संबंधित जानकारियों को 13 मई तक हर हालत में फीड करना सुनिश्चित करें। ऐसा नहीं करने पर विद्यालयों की मान्यता रद्द करने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाएगी। उसके लिए संबंधित विद्यालयों के  प्रधानाध्यापक और प्रबंधक जिम्मेदार होंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*