जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर से चलेगी आसनसोल-वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस

दिनांक 29.09.2023 से 15.10.2023 तक आसनसोल से खुलने वाली गाड़ी सं. 13553 आसनसोल-वाराणसी एक्सप्रेस का आंशिक समापन पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. पर किया जायेगा ।
 

रेलवे ने इस वजह से लिया है फैसला

अब अब और डाउन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्टेशन से चलेगी एक्सप्रेस ट्रेन

जान लीजिए इस ट्रेन की समय सारणी

 

वाराणसी यार्ड रिमॉलिंग के मद्देनजर गाड़ी सं. 13553/13554 आसनसोल-वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस का पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. पर आंशिक समापन/प्रारंभ किया जायेगा, अर्थात यह ट्रेन पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. और वाराणसी के मध्य रद्द रहेगी ।  

1.    दिनांक 29.09.2023 से 15.10.2023 तक आसनसोल से खुलने वाली गाड़ी सं. 13553 आसनसोल-वाराणसी एक्सप्रेस का आंशिक समापन पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. पर किया जायेगा ।

2.    दिनांक 30.09.2023 से 16.10.2023 तक वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी सं. 13554 वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. से किया जायेगा ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*