नौगढ़ चकिया के पहाड़ी इलाकों के लिए खुशखबरी, लगाए जा रहे हैं BSNL 4G टॉवर
चंदौली जिले में लगाए जा रहे हैं कई नए टावर
अब जंगलों और पहाड़ों पर बसे लोगों को भी मिलेगा 4G नेटवर्क का साथ
वह भी कर पाएंगे एक दूसरे से फोन पर बात
चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र के पहाड़ों और जंगलों में बसे गांवों में भी अब मोबाइल की रिंगटोन शीघ्र सुनाई देगी। स्मार्ट फोन में इंटरनेट भी चलेगा। अब यहां के ग्रामीणों को अपने मोबाइल में नेटवर्क लाने के लिए 10 से 15 किमी दूर बाजार या फिर पहाड़ पर नहीं चढ़ना होगा। पुलिस, वन विभाग और सीआरपीएफ के जवानों को बेहतर नेटवर्क न होने से परेशान नहीं होना पड़ेगा।
इस सम्बन्ध में बीएसएनएल, वाराणसी महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार की योजना के तहत अब तक चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र में 50 नए टॉवर लगाए जा चुके हैं। शेष 22 नए टॉवर लगाने की प्रक्रिया चल रही है। जून माह के अंत टॉवर लग जाने से इन क्षेत्रों में भी लोगों को 4-जी का लाभ मिलने लगेगा।
आपको बता दें कि दुर्गम रास्तों और घने जंगलों के बीच बीएसएनएल अपने को 2-जी से 4-जी में अपग्रेड कर रहा है। जंगल और पहाड़ के बीच बीएसएनएल के नए 72 टावर लग रहे हैं। इससे 4-जी की भी सुविधा उठाएंगे। अगले माह जुलाई से ही 4-जी का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। अब तक 50 टॉवर लग चुके हैं। जून माह के अंत तक 22 और टॉवर लग जाएंगे।
बीएसएनएल अधिकारियों के अनुसार इन जिलों में एलडब्ल्यूई के तहत नए टॉवर लगाए जा रहे हैं। वहीं, पुराने जितने भी टू-जी के टॉवर थे, सभी को 4-जी में अपग्रेड भी किया जा रहा है। घने जंगल और पहाड़ से घिरे गांवों में नेटवर्क की समस्या अब नहीं होगी। चंदौली के चकिया, नौगढ़, नौबतपुर क्षेत्र में 10 नए टॉवर लग रहे हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*