चंदौली के जमसोती, पथरौर, हिनौत घाट, चकरघट्टा में BSNL के 4जी टावर का शुभारंभ
दूरदराज और सीमावर्ती इलाकों में बढ़ेंगें BSNL उपभोक्ता
जंगल इलाके के गाँवों को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी
प्रधानमंत्री ने किया 97,500 स्वदेशी 4G टावरों का उद्घाटन
चंदौली के ग्रामीण क्षेत्रों को मिली डिजिटल सौगात
देश की संचार अवसंरचना को मजबूती प्रदान करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 सितम्बर 2025 को ओड़िसा के झारसुगुडा से 97,500 से अधिक स्वदेशी तकनीक से निर्मित मोबाइल 4G टावरों का उद्घाटन किया। इस परियोजना पर लगभग ₹37,000 करोड़ की लागत आई है, जिसमें बीएसएनएल द्वारा स्थापित 92,600 से अधिक 4G साइटें शामिल हैं। डिजिटल भारत निधि के अंतर्गत 18,900 से अधिक साइटों को वित पोषित किया गया है, जिससे देश के 26,700 दूरदराज, नक्सल और सीमावर्ती गाँवों को बेहतर दूरसंचार सुविधा प्राप्त होगी।

इन टावरों की विशेषता यह है कि ये सौर ऊर्जा से संचालित हैं, जिससे यह भारत की सबसे बड़ी हरित दूरसंचार पहल बन गई है। यह कदम न केवल डिजिटल समावेशन की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी टिकाऊ विकास को बढ़ावा देता है।
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देशभर की 150 से अधिक 4G साइटों पर किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश, आसाम, राजस्थान, बिहार, गुजरात, आंध्र प्रदेश एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रीगण, केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं अन्य केंद्रीय मंत्रीगण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भी इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सहित राज्य सरकार के मंत्रीगण, सांसदगण एवं विधायकगण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले के लिए यह कार्यक्रम विशेष महत्व रखता है, क्योंकि यहाँ के कई गाँवों में पहली बार मोबाइल नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जमसोती, पथरौर, हिनौत घाट, चकरघट्टा जैसे गाँवों में बीएसएनएल के 4G टावर लगाए गए हैं, जहाँ पहले किसी भी कंपनी का नेटवर्क नहीं था। बीएसएनएल के शिवपुरवा कार्यालय स्थित सभा कक्ष में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुबह 10 बजे से किया गया।
दूरसंचार मंत्रालय के निर्देशानुसार ऐसे गाँवों को प्राथमिकता दी गई जहाँ अब तक कोई मोबाइल टावर नहीं था और जो नक्सल या सीमावर्ती क्षेत्र में आते हैं। चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र जिलों में कुल 128 टावर लगाए गए हैं। इनमें चंदौली में 9 saturation और 6 LWE टावर, मिर्जापुर में 41 saturation और 6 LWE टावर तथा सोनभद्र में 66 LWE टावर शामिल हैं।

जमसोती में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम में जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगे, बीएसएनएल वाराणसी के प्रधान महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता, उप महाप्रबंधक एम. के. सिंह, सहायक महाप्रबंधक मान सिंह पटेल और TCS के प्रतिनिधि श्री बलवंत सिंह एवं संतोष उपस्थित रहे।
यह पहल डिजिटल भारत के विजन को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिससे न केवल संचार सुविधा बेहतर होगी, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रशासनिक सेवाओं की पहुँच भी इन पिछड़े क्षेत्रों तक सुनिश्चित की जा सकेगी।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






