बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार को पार्टी से बाहर, इस तरह का लगा है आरोप
जिला प्रभारी मुकेश कुमार के निर्देश पर एक्शन
पार्टी के नेताओं को ऐसे लोगों से सावधान रहने का फरमान
2024 के लोकसभा के लिए एकजुट होने की अपील
घनश्याम प्रधान ने बताया कि पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार पार्टी विरोधी विभिन्न गतिविधियों में शामिल थे। इसीलिए उनको पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। वह संगठन को मजबूत बनाने के बजाय तोड़ने पर लगे हुए थे। वह पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीति से अलग करने की कोशिश कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि वह पार्टी की नीतियों सिद्धांतों के विपरीत काम कर रहे थे। साथ ही बाकी लोगों से अपील की जा रही है कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के हाथ को मजबूत करने के लिए एकजुट होकर काम करें और किसी के बहकावे में ना आएं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*