जिले के छह केंद्रों पर 5 नवंबर से होगी बीटीसी की परीक्षा, ऐसे की जा रही हैं तैयारियां
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले में बीटीसी की चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा पांच नवंबर से शुरू होगी, जिसके लिए जिले में छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं कुल 3035 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए विभाग अलर्ट है। प्रश्न पत्र ट्रेजरी के डबल लाक में रखे जाएंगे। जबकि कोरोना के मद्देनजर भी परीक्षा केंद्रों पर विशेष इंतजाम किए जाएंगे।
बीटीसी की सेमेस्टर परीक्षा के लिए मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में 600 अभ्यर्थियों के लिए केंद्र बनाया गया है। इसी तरह जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में 300, पीडीडीयू नगर में नगर पालिका इंटर कालेज में 650, सकलडीहा इंटर कालेज में 600 व नेशनल इंटर कालेज सैयदराजा में 435 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। पांच से सात नवंबर व नौ से 11 नवंबर तक दो चरणों में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।
इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा की सुचिता बरकरार रखने पर जोर है। प्रश्न पत्रों को ट्रेजरी के डबल लाक में रखा जाएगा। उत्तर पुस्तिकाएं जल्द ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंच जाएंगी। इन्हें भी विशेष सुरक्षा व्यवस्था के बीच केंद्रों के स्ट्रांग रूम में रखवाया जाएगा। ताकि किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका न रहे।
परीक्षा के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा। दो गज की दूरी पर अभ्यर्थियों को बैठाना होगा। वहीं परीक्षा केंद्रों का सैनिटाइजेशन, अभ्यर्थियों की थर्मल स्कैनिंग आदि करानी होगी। केंद्र व्यवस्थापक डा. रामचंद्र शुक्ल ने बताया कि परीक्षा की तैयारी की जा रही है। सिटिंग प्लान समेत अन्य इंतजाम किए जा रहे हैं। जल्द ही उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त हो जाएंगी।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






