जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया इलाके में सबेरे ही चला मीणा का बुलडोजर, अवैध कब्जे से मुक्त हुई सरकारी जमीन

प्रेम प्रकाश मीणा ने एक बार फिर अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही करते हुए आज सबेरे नगर पंचायत चकिया की टीम के साथ मिलकर कई जगह से अवैध कब्जे हटवा दिए।
 

चकिया इलाके में सबेरे ही चला मीणा का बुलडोजर

अवैध कब्जे से मुक्त हुई सरकारी जमीन

 चंदौली जिले में चकिया तहसील के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने एक बार फिर अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही करते हुए आज सबेरे नगर पंचायत चकिया की टीम के साथ मिलकर कई जगह से अवैध कब्जे हटवा दिए।

bulldozer on government land encroachment

बताया जा रहा है कि इस अवैध कब्जे को हटाने के बाद इन जगहों पर सार्वजनिक उपयोग हेतु व्यावसायिक दुकानों का निर्माण किया जाएगा। इन दुकानों के जरिए स्थानीय लोगों के व्यवसाय और रोजगार बढ़ाने की तैयारी की जाएगी।

bulldozer on government land encroachment

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि इस जमीन पर लगभग 4 साल से अतिक्रमण किया गया था। आज सबेरे चकिया नगर पंचायत की टीम और पुलिस बल के द्वारा सार्वजनिक स्थल से सारे अवैध निर्माण को हटाते हुए जमीन को मुक्त करा दिया गया है। इस जमीन की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है। अब इस स्थल का उपयोग दुकानों के निर्माण के लिए किया जाएगा, जिसके जरिए स्थानीय स्तर पर रोजगार को बढ़ावा देने की सरकार की मंशा है।

bulldozer on government land encroachment

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*