जिले में 2 प्रधान, 4 बीडीसी और 13 सदस्यों के पद हैं रिक्त, 19 फरवरी को होगा मतदान

रिक्त प्रधान और सदस्य के पदों पर होगा उपचुनाव
19 फरवरी को सभी जगहों पर एक साथ मतदान
21 फरवरी को पूरी होगी मतगणना की प्रक्रिया
चंदौली जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों में रिक्त प्रधानों और सदस्यों के पदों पर उपनिर्वाचन की तिथि घोषित कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने उप चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत जिले के ग्राम पंचायतों में रिक्त पदों के लिए 19 फरवरी को मतदान और 21 फरवरी को मतगणना की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसको लेकर ग्राम पंचायतों में चुनावी हलचल बढ़ गई है।

राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार आठ फरवरी सुबह 10 बजे से सायंकाल 4 बजे तक नाम निर्देशन पत्र जमा किए जाएंगे। वहीं 10 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। जबकि 11 फरवरी को नाम वापसी और उसी दिन अपराह्न 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक प्रतीक चिह्न आवंटित किया जाएगा। इसके अलावा 19 फरवरी को मतदान सुबह 7 बजे से सायं 5 बजे तक होगी।
मतगणना की प्रक्रिया 21 फरवरी को सुबह 8 बजे से शुरू की जाएगी। उपनिर्वाचन में नामांकन पत्रों का विक्रय, नामांकन पत्रों को दाखिल करने, नामांकन पत्रों की जांच, उम्मीदवारी वापस लेने और चुनाव चिह्न आवंटन मतगणना एं परिणाम की घोषणा संबंधित विकास खंड मुख्यालयों से ही सम्पन्न करायी जाएगी।

जिलाधिकारी ने उपचुनाव सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए संबंधित विकास खंडों में निर्वाचन अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं।
इस सम्बंध में सहायक जिला निर्वाचन शैलेंद्र सिंह ने बताया त्रिस्तरीय पंचायतों में रिक्त प्रधानों और सदस्यों के पदों पर तिथि घोषित कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार उपचुनाव को निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर हर स्तर से तैयारी की जा रही है। साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से संबंधित विकास खंडों में निर्वाचन अधिकारी ओर सहायक निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है।
दो प्रधान, चार बीडीसी और 13 सदस्यों के पद हैं रिक्त
चंदौली जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में कुल 19 रिक्त पदों पर उप चुनाव होने हैं। इसमें दो प्रधान, चार बीडीसी और 13 सदस्यों के पद रिक्त हैं। विकास खंड नौगढ़ और चहनियां में मृत्यु होने के कारण रिक्त पड़े ग्राम प्रधान पद पर उपचुनाव होगा। वहीं शहाबगंज, चकिया, सकलडीहा और नियामताबाद ब्लाक में बीडीसी सदस्यों मृत्यु होने से रिक्त पदों के लिए उपनिर्वाचन की प्रक्रिया की जाएगी। जबकि चंदौली, नियामताबाद, सकलडीहा, बरहनी, चहनियां, शहाबगंज, नौगढ़, चकिया में मृत्यु होने, त्याग पत्र एवं नामांकन नहीं होने के चलते रिक्त पड़े सदस्य पद पर उपचुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*