मुख्यमंत्री के बाद आज सांसदजी करने जा रहे हैं 131 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, सकलडीहा विधानसभा पर निशाना
सांसदजी करने जा रहे हैं शिलान्यास
7 ब्लाकों के लिए 131 करोड़ की परियोजनाएं
जानिए क्या-क्या होने जा रहा है काम
चंदौली जिले की जिला पंचायत से जिले के सात ब्लाकों में होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास शनिवार को केंद्रीय मंत्री एवं डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय रखने जा रहे हैं। बलुआ में आयोजित इस कार्यक्रम के लिए शुक्रवार को दिनभर तैयारी होती रही। कहा जा रहा है कि सकलडीहा विधानसभा के इलाके में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद इस तरह के आयोजन करके भाजपा विकास कार्यों का एक बड़ा संदेश देने की कोशिश कर रही है।
कहा जा रहा है कि मौके पर 131 करोड़ की लागत से बनने वाले यात्री विश्रामालय, सीसी रोड, नाली, इंटरलाकिंग सहित 163 कार्यों की आधारशिला रखेंगे, ताकि यहां के लोगों को इसका लाभ हो सके।
चंदौली जिला पंचायत से सदर ब्लाक, सकलडीहा, बरहनी, चहनिया, धानापुर, नौगढ़, नियामताबाद में यात्री विश्रामालय, सीसी रोड, नाली, इंटरलाकिंग, बाउंड्रीवाल, टीनशेड, सामुदायिक हाल, पुलिया निर्माण सहित कुल 163 कार्य कराए जाने हैं। वह वाराणसी से करीब 12:30 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। वहां शिलान्यास के बाद लोगों को संबोधित भी करेंगे।
स्थानीय लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि इसके लिए बलुआ घाट पर दिनभर तैयारियां होती रहीं। सफाई कर्मियों से पूरे घाट की साफ सफाई कराई गई। जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि अजीत सिंह गोलू और गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल की देखरेख में तैयारी की जा रही है। शिलान्यास के पत्थर लगाने का ढांचा तैयार कराया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, जिला पंचायत सदस्य और भाजपा के दिग्गज नेतागण मौजूद रहेंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*