जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सांसदजी और कैबिनेट मंत्री ने एक साल पहले इन 12 ट्रांसफॉर्मरों बदलने का दिया था आदेश

फिलहाल जब जिले में बिजली को लेकर परेशानी शुरू हुयी है तो सांसद जी के एक साल पुराने पत्र को सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है, जिसमें एक दर्जन ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि के लिए निर्देशित किया गया था।
 

24 मई 2022 को अधीक्षण अभियंता को लिखा था पत्र

इन 12 स्थानों पर बदलने थे ट्रांसफॉर्मर

 हर जगह की होनी थी क्षमता वृद्धि

 कितने बदले और कितने अभी बाकी हैं..दीजिए अपनी राय 

चंदौली जिले के सांसद और मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय के द्वारा मौखिक और टेलीफोन एक आदेश का जब बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर कोई असर नहीं हुआ था तो उन्होंने चंदौली जिले के अधीक्षण अभियंता को एक साल पहले पत्र लिखकर अपनी लोकसभा की एक दर्जन ट्रांसफार्मरों के क्षमता वृद्धि करने का निर्देश दिया था।

डॉ महेंद्र नाथ पांडे के द्वारा 24 मई 2022 को अधीक्षण अभियंता को एक पत्र जारी करके इस बात की जानकारी दी गयी थी ताकि चंदौली जिले के कई गांवों व बाजारों की बिजली व्यवस्था को ठीक किया जा सके। फिलहाल जब जिले में बिजली को लेकर परेशानी शुरू हुयी है तो सांसद जी के एक साल पुराने पत्र को सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है, जिसमें एक दर्जन ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि के लिए निर्देशित किया गया था।

Cabinet Minister Letter

 आपको बता दें कि यह स्थान निम्नलिखित हैं, जहां पर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की जानी थी..हम चंदौली जिले के इन गांवों और बाजारों के रहने वाले लोगों से फीडबैक चाहते हैं कि इनमें से कितने ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि हुयी और फिलहाल उनकी हालत कैसी है और ऐसा होने के बाद उन इलाकों की बिजली व्यवस्था में क्या फर्क पड़ा...

1. खंडवारी ग्राम सभा में शंकर जी के मंदिर के पास 100 केवीए के ट्रांसफार्मर को 250 केवीए का किया जाना था.
2. चहनिया बाजार में सकलडीहा रोड पर लगे 100 केवीए के ट्रांसफार्मर को 250 केवीए में परिवर्तित किया जाना था.
3. ग्रामसभा टांडा कला में लगे 100 केवीए के ट्रांसफार्मर 250 केवीए किया जाना था।
4.  ग्राम सभा सोनबरसा में 63 केवीए के ट्रांसफार्मर को 100 केवीए का किया जाना था।
5. सैयदराजा बाजार में जमनिया मोड़ के पास लगे 100 केवीए के ट्रांसफार्मर 250 केवीए में परिवर्तित किया जाना था।
6. जेवरियाबाद गांव में लगे 25 केवीए के ट्रांसफार्मर को 63 केवीए का किया जाना था।
7. ग्राम सिकरी में लगे 25 केवीए के ट्रांसफार्मर को बदलकर 63 केवीए का किया जाना था।
8. रेमा गांव में रमेश गुप्ता के घर के नजदीक लगे 25 केवीए के ट्रांसफार्मर को 63 केवीए में परिवर्तित किया जाना था।
9. रेमा मोड़ के पास 10 केवीए ट्रांसफार्मर को 25 केवीए में बदला जाना था।
10.  पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका के वार्ड नंबर 11 में 250 केवीए के ट्रांसफार्मर की जगह 400 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाना था।
11.  पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका के वार्ड नंबर 14 में भी 250 केवीए के ट्रांसफार्मर की जगह 400 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाना था।
12.  चंदौली बाजार के ट्रांजिट हॉस्टल के पास भी 400 केवीए के ट्रांसफार्मर के साथ साथ 250 केवीए का एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने जाने का निर्देश दिया गया था।

हो सकता है कि  कैबिनेट मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय के द्वारा लिखित निर्देश के बाद एक दर्जन स्थानों की बिजली व्यवस्था सुधर गयी हो और वहां पर लोगों को राहत मिलने लगी हो..चंदौली समाचार लोगों से इस काम का फीडबैक जानना चाहता है, ताकि सांसद जी से बाकी जगहों की बिजली व्यवस्था को सुधरवाने के लिए इसी तरह के पत्र को जारी कराया जा सके।

हम उम्मीद करते हैं कि आप लोग इस संबंध में अपना फीड बैक जरूर देंगे...।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*