बुजुर्गों को परेशान करने वालों की टोल फ्री नंबर 14567 पर करें शिकायत, तत्काल होगी कार्रवाई

सीनियर सिटीजन अफसर के साथ मौके पर आएगी पुलिस
तत्काल होगी मदद व कार्रवाई
समाज कल्याण विभाग और केंद्र सरकार की है योजना
चंदौली जिले में बुजुर्गों को परेशान करने वाले बच्चों या परिवार के लोगों की अब खैर नहीं है। ऐसे लोगों की मदद के लिए समाज कल्याण विभाग ने सीनियर सिटीजन अफसर पुलिस के साथ-साथ मौके पर जाकर बुजुर्गों की खबर लेंगे और उनसे बात करके उनकी समस्याओं को जानने की कोशिश करेंगे और अगर उनके उत्पीड़न की बात आई तो ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही भी होगी।

मंगलवार को चहनिया के शिव मंदिर पर सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन के अधिकारी अमन पाठक ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए समाज कल्याण विभाग और केंद्र सरकार की योजना के तहत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण विभाग के द्वारा केंद्र सरकार की वरिष्ठ नागरिकों की इस योजना में उत्पीड़न रोकने के साथ-साथ उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए हेल्पलाइन शुरू की गई है।
इस व्यवस्था में पुलिस और समाज कल्याण के अवसर मिलकर एक साथ कार्यवाही करेंगे। हेल्पलाइन के अधिकारी अमन पाठक ने बताया कि इसके लिए एक टोल फ्री नंबर 14567 जारी किया गया है, जिस पर कोई भी बुजुर्ग डायल करके अपनी समस्या दर्ज करा सकता है। तत्काल समाज कल्याण विभाग के अधिकारी और पुलिस इस मामले की सुनवाई और उस पर कार्यवाही करेंगे।
इस टोल फ्री नंबर पर अक्सर शिकायतें आती हैं और तेजी से उनका निस्तारण किया जाता है। अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस नंबर पर आने वाली शिकायतों में ज्यादातर पारिवारिक उत्पीड़न, पेंशन और जमीन जायदाद के झगड़े की समस्या आती है। तत्काल मौके पर जाकर बुजुर्गों की समस्या सुनकर उनकी काउंसलिंग की जाती है। उनकी समस्याओं का समाधान भी किया जाता है। मौके पर उत्पीड़न की कार्यवाही पाई जाती है संबंधित लोगों पर कार्यवाही भी होती है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*