जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राजकीय ITI रेवसां में कैम्पस प्लेसमेंट, 183 नौजवानों को मिला प्लेसमेंट ऑफर

इस अवसर पर जिले के श्रम प्रवर्तन अधिकारी मोहम्मद नजरे आलम ने मौके पर आये हुए अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन करने के साथ ही देश के निर्माण में उनके योगदान हेतु प्रेरित किया गया।
 

कैम्पस प्लेसमेंट में के लिए मौके पर आए 310 अभ्यर्थी

विजन इण्डिया के द्वारा 183 को दिया गया प्लेसमेंट ऑफर

हिन्डालको इण्डस्ट्रीज रेनूकोट में काम करने का मिलेगा मौका

चंदौली जिले के प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय लखनऊ के निर्देश के क्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय चन्दौली एवं राजकीय आईटीआई रेवसां के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 25 अक्टूबर, 2024 को एक दिवसीय कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया, जिसमें आज  कुल 310 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।

बताया जा रहा है कि इस कैम्पस प्लेसमेंट में विजन इण्डिया के द्वारा (हिन्डालको इण्डस्ट्रीज रेनूकोट सोनभद्र उत्तर प्रदेश), के लिए 183 अभ्यर्थियों का कैम्पस प्लेसमेंट किया गया। इस अवसर पर जिले के श्रम प्रवर्तन अधिकारी मोहम्मद नजरे आलम ने मौके पर आये हुए अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन करने के साथ ही देश के निर्माण में उनके योगदान हेतु प्रेरित किया गया।

जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरीजेश कुमार गुप्ता द्वारा निजी व सरकारी क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के सम्बन्ध में मार्गदर्शन दिया गया तथा उन्हें विभाग द्वारा आयोजित आगामी रोजगार मेलों में अपनी योग्यता अनुसार विभिन्न प्रतिभागी कम्पनियों में साक्षात्कार देने सम्बन्धी मार्गदर्शित किया गया।

इसके साथ ही   राजकीय आईटीआई रेवसां के प्रधानाचार्य अजय कुमार द्वारा सभी प्रतिभागी अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। इस मौके पर आनन्द कुमार श्रीवास्तव कार्यदेशक, सुनील कुमार कार्यदेशक,  अब्दुल कुद्दूस (वरिष्ठ सहायक), जयनन्द यादव, हीरालाल आदि लोग उपस्थित रहकर कैम्पस प्लेसमेंट में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*