जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ITI पास नौजवानों के पास हिन्डालको इण्डस्ट्रीज रेनूकूट में नौकरी पाने का मौका

इस कैम्पस प्लेसमेंट में विजन इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा NAPS ट्रेनी (फ्रेशर) के रूप में 2 वर्ष लिए हिन्डालको इण्डस्ट्रीज रेनूकूट सोनभद्र उत्तर प्रदेश में अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा
 

राजकीय आईटीआई रेवसा के कैंपस में 25 अक्टूबर को मौका

कैंपस प्लेसमेंट में प्रतिभाग करने का मौका

इस तरह से आप भी हो सकते हैं शामिल

2 साल तक हिन्डालको में कर सकते हैं काम

चंदौली जिले में एक बार फिर से युवाओं को नौकरी देने के लिए कैम्पस प्लेसमेंट का मौका मिलने जा रहा है। इसके लिए 25 अक्टूबर को  आईटीआई रेवसां में जाकर आपको  कैम्पस प्लेसमेंट कार्यक्रम में शिरकत करना होगा। इसके पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन करवाना है। इसके लिए आपको हिंडालको जैसी कंपनी में काम करने का मौका मिल सकता है।

चंदौली जिले के जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय लखनऊ के निर्देश के क्रम में सेवायोजन कार्यालय चंदौली एवं राजकीय आईटीआई रेवसां  के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 25 अक्टूबर, 2024 को राजकीय आईटीआई रेवसां परिसर में कैम्पस प्लेसमेंट आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। कैम्पस प्लेसमेंट में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in के जॉब सीकर कालम में अपना पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।

इस कैम्पस प्लेसमेंट में विजन इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा NAPS ट्रेनी (फ्रेशर) के रूप में 2 वर्ष लिए हिन्डालको इण्डस्ट्रीज रेनूकूट सोनभद्र उत्तर प्रदेश में अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा, जिसके लिए अभ्यर्थियों को स्टाइपेन्ड रू0 12,500 प्रतिमाह दिया जायेगा। इस प्लेसमेंट में आईटीआई पास युवक युवती भाग ले सकते हैं। इस दौरान 18 साल  से लेकर 28 वर्ष आयु के सभी लोगों के पास मौका है।

जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि इसमें फिटर, वेल्डर, इंस्ट्रूमेन्टेशन, टर्नर, मशीनिस्ट, एसी मैकेनिक व इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के पुरूष अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है।


आपको बता दें कि मेले में भाग लेने वाले आईटीआई उपरोक्त ट्रेड पास अभ्यर्थी अपने सभी अपने अपने मूल शैक्षिक अंकपत्र, प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, 6 पासपोर्ट साइज फोटो व बायोडाटा एवं उसकी छायाप्रति सहित प्रातः 10 बजे आयोजन स्थल राजकीय आईटीआई रेवसां पर पहुंच कर मौके का लाभ उठा सकते हैं और कंपनी में काम करने का मौका पा सकते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*