जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

9 जगहों पर वेलकम बूथ बनाकर जोरदार स्वागत, सातवें चरण के लिए आ गयी पुलिस फोर्स

सातवें चरण में 1 जून 2024 को होने वाले मतदान को सकुशल कराने और भयमुक्त माहौल में देने के लिए जिले में अधिकांशत: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल CAPF और पुलिस बल रविवार को जनपद में आ गये हैं।
 

चंदौली लोकसभा चुनाव की तैयारी

क्षेत्राधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी करते रहे स्वागत

फोर्स को फूलमाला पहनाकर कराया जलपान

 

चंदौली जिले में सातवें चरण में 1 जून 2024 को होने वाले मतदान को सकुशल कराने और भयमुक्त माहौल में देने के लिए जिले में अधिकांशत: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल CAPF और पुलिस बल रविवार को जनपद में आ गये हैं। इस दौरान पुलिस फोर्स का जोरदार स्वागत किया गया।

CAPF welcome

छठे चरण का मतदान कराकर आ रही इस फोर्स का पुलिस ने जनपद में स्वागत किया गया। स्वागत के लिए जिले में 09 वेलकम बूथ बनाए गए थे। यहां फोर्स का फूल व माला देकर स्वागत किया गया। जिले में सातवे चरण के लिए 01 जून को मतदान होगा, चुनावी ड्यूटी एवं व्यवस्थाओं को संभालने के लिए जिले में पहुंचा केंद्रीय फोर्स के आगमन पर समस्त क्षेत्राधिकारी  एवं समस्थ थाना प्रभारी जनपद चन्दौली द्वारा गर्म जोशी के साथ स्वागत किया व अन्य पुलिस जवानों ने उन्हे फूलमाला पहनाकर स्वागत कर जलपान कराया ।

CAPF welcome

चन्दौली में आगामी लोकसभा चुनाव को संपन्न करने के लिए कराने सुरक्षा के जवान अब क्षेत्र में पहुंचने लगे हैं। ऐसे में जवानों को किसी भी तरीके की परेशानी ना हो सके जिसको लेकर जिला प्रशासन ने पहले ही तैयारियां शुरू कर ली है।

CAPF welcome

वही पैरामेट्रिक के जवान अब चन्दौली लोकसभा क्षेत्र में पहुंचने लगे। जिनके आज पहुंचने पर सीओ और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और पैरामिलिट्री टीम CAPF के लोगों का हार माला पहनकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।

CAPF welcome

वही उनके ठहरने की व्यवस्था का तैयारी पूरी कर ली गई है। इस गर्म जोशी के साथ स्वागत होने पर पैरामिलिट्री के जवान काफी खुश होते हुए दिखाई दिए।

CAPF welcome

चुनाव में किसी भी तरीके से जनता को परेशानी ना हो शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो सके जिसको लेकर जिले में पैरामिलिट्री फ़ोर्स से लेकर अन्य फोर्स को तैनात करने की तैयारी शुरू हो गई है।

CAPF welcome

यहां लगातार पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है जिससे चुनाव के दौरान किसी भी तरीके का माहौल खराब ना हो और शांतिपूर्ण तरीके से लोग अपना मतदान कर सकें ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*