जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कटरिया गांव में सीडीओ ने की गेहूं की क्रॉप कटिंग, किसानों से की सीधी बातचीत

क्रॉप कटिंग प्रक्रिया के उपरांत मुख्य विकास अधिकारी ने किसानों से संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना। उन्होंने किसान से फसल की लागत एवं खेती में आ रही कठिनाइयों की जानकारी ली।
 

मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं ने खेत में किया निरीक्षण

गेहूं की फसल की गुणवत्ता और उत्पादन का लिया जायज़ा

किसानों की समस्याओं के शीघ्र समाधान का दिया आश्वासन

चंदौली जिले के मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत सांई  द्वारा विकास खंड नियमताबाद के अंतर्गत ग्राम कटरिया के किसान चिथरू पुत्र भगावन के खेत में गेहूं के फसल की क्रॉप कटिंग कराई गई। इस अवसर पर उन्होंने खेत में जाकर फसल की स्थिति का अवलोकन किया तथा कृषि उत्पादन एवं गुणवत्ता की जानकारी ली।

CDO Chandauli

आपको बता दें कि क्रॉप कटिंग प्रक्रिया के उपरांत मुख्य विकास अधिकारी ने किसानों से संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना। उन्होंने किसान से फसल की लागत एवं खेती में आ रही कठिनाइयों की जानकारी ली। मुख्य विकास अधिकारी ने वहां पर समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि वे अधिकारियों को निर्देशित करेंगे कि संबंधित अधिकारी किसानों के हितों को प्राथमिकता देते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता एवं तत्परता बरतें। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपनी समस्याओं के समाधान हेतु प्रशासन से संपर्क बनाए रखें।

CDO Chandauli

इस अवसर पर तहसीलदार मुगलसराय राहुल सिंह हलका लेखपाल भोलानाथ शर्मा,कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*