ट्रेनिंग में अनुपस्थित 81 लोगों को नोटिस जारी, जवाब न देने पर होगी एफआईआर
मुख्य विकास अधिकारी ने दिया नोटिस
सबको देना है 27 मई तक अपना स्पष्टीकरण
सही जवाब न देने पर एफआईआर दर्ज करके होगी कार्रवाई
जिला प्रशासन ने बाबा कीनाराम राजकीय मेडिकल कालेज, नौबतपुर में आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किये गये कर्मचारियों में से 81 कार्मिक प्रशिक्षण में उपस्थित नहीं हुए, जो निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक माना जा रहा है। इस सम्बन्ध में सभी अनुपस्थित लोगों को विभागीय माध्यम एवं मोबाईल फोन के माध्यम के जरिए सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, तो किन्तु इन लोगों द्वारा फोन भी रिसीव नहीं किया गया। इसीलिए जिला प्रशासन की ओर से इसे अनुशासनहीन मानते हुए सभी कार्मिकों स्पष्टीकरण मांगा गया।
बताया जा रहा है कि सभी को दिनांक-27 मई तक मुख्य विकास अधिकारी (प्रभारी अधिकारी कार्मिक)कार्यालय में उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण देना है। ऐसा न करने पर यह मान लिया जायेगा कि आपको इस सम्बन्ध में कुछ नहीं कहना है। तद्नुसार लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आपके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की संस्तुति कर दी जायेगी, जिसके लिए गायब रहने वाले लोग स्वयं उत्तरदायी होंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*