जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हर घर तिरंगा अभियान की तैयारी, कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया पूरा प्लान ​​​​​​​

बैठक के अंत में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का शत-प्रतिशत पालन करते हुए कार्यक्रम को भव्यता और गरिमा के साथ सम्पन्न करें।
 

 हर सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों पर लहराएगा तिरंगा

पंचायत भवनों व सहकारी समितियों पर होंगे कार्यक्रम

व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में फहराएगा तिरंगा 

चंदौली जिले में स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं ने की। उन्होंने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा साझा करते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध और जिम्मेदारीपूर्ण ढंग से कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं ने बताया कि ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम तीन चरणों में संचालित होगा। 

पहला चरण (02 अगस्त से 08 अगस्त): इस दौरान जिले के विद्यालयों में रंगोली, तिरंगा प्रदर्शनी, तिरंगा स्वरूप राखी बनाने की कार्यशाला, निबंध, भाषण, पेंटिंग जैसी विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। विद्यार्थियों को राष्ट्रीय ध्वज के निर्माता पिंगली वेंकैया के योगदान से भी अवगत कराया जाएगा।

दूसरा चरण (09 अगस्त से 12 अगस्त): इस अवधि में जनसहभागिता के साथ तिरंगा महोत्सव एवं मेले का आयोजन होगा। नागरिकों को प्रोत्साहित किया जाएगा कि वे ‘तिरंगा विद सेल्फी’ पोर्टल पर अपनी तस्वीरें अपलोड करें।

तीसरा चरण (13 अगस्त से 15 अगस्त): इस चरण में हर सरकारी व निजी कार्यालय, संस्था, प्रतिष्ठान और आम जनमानस अपने-अपने घरों एवं परिसरों में सम्मानपूर्वक तिरंगा प्रदर्शित करेंगे।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी जनपदवासियों से अपील की कि वे पूरे सम्मान के साथ अपने घरों पर तिरंगा फहराएं और देशभक्ति की भावना को सशक्त करें। उन्होंने यह भी कहा कि इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों में राष्ट्रीय प्रतीकों के प्रति सम्मान और एकता की भावना को और अधिक मजबूत करना है।

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों, पंचायत भवनों, सहकारी समितियों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में तिरंगा फहराया जाएगा तथा राष्ट्रगान का सामूहिक गायन भी किया जाएगा।

बैठक के अंत में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का शत-प्रतिशत पालन करते हुए कार्यक्रम को भव्यता और गरिमा के साथ सम्पन्न करें।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वाई. के. राय, जिला पंचायत राज अधिकारी, डीसी मनरेगा, डीआरडीए, जिला पर्यटन अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला कृषि अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत समेत अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*