जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सीडीओ ने की जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक, कायाकल्प योजना की समीक्षा

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालयों का बेहतर माहौल बनाने को भी कहा जिससे छात्र विद्यालय आने हेतु आकर्षित हो सके।
 

विद्यालयों का माहौल बेहतर बनाने की सलाह

पेंडिंग कार्यों को तेजी से पूरा करने की नसीहत

शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष जोर देने के दिए निर्देश

चंदौली जिले के मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की टास्क फोर्स की बैठक सायं कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत बचे हुए विद्यालयों में बाउंड्री निर्माण कार्य, फर्नीचर, दिव्यांग शौचालय आदि का निर्माण हो रहा है।

CDO Chandauli

मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि 19 पैरामीटर से असंतृप्त विद्यालयों में बाउंड्री वॉल, विद्युत संयोजन, फर्नीचर दिव्यांग शौचालय संबंधित जो भी कमियां है उसको जल्द से जल्द पूर्ण करें जिन भी विद्यालयों में टाइलीकरण नहीं हुआ है वहां कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ करें एवं फर्नीचर की अनुपलब्धता की स्थिति में इसका ऑर्डर दे। जिस भी शौचालय में रनिंग टैप वाटर की व्यवस्था नहीं है वहां एबीएसए बीडीओ से समन्वय कर उक्त कार्य को पूर्ण करें।

CDO Chandauli

कायाकल्प के तहत कराए गए कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने नगर क्षेत्र एवं ऐसे अन्य विकास खंडों, जहां अभी कायाकल्प के कार्य पूर्ण नहीं हुए हैं उनकी वास्तविक समस्या का पता लगाते हुए ब्लॉक एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कायाकल्प के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ ही तहसील एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा उनके लिए निर्धारित विद्यालयों की निरीक्षण कार्यों को अवश्य करने को कहा। इसके अलावा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालयों का बेहतर माहौल बनाने को भी कहा जिससे छात्र विद्यालय आने हेतु आकर्षित हो सके। साथ ही शिक्षकों की नियमित उपस्थिति के साथ ही छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु आवश्यक प्रयास करने के निर्देश दिए।

CDO Chandauli

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने वर्तमान में शासन द्वारा संचालित विभिन्न अभियानों जैसे, स्कूल चलो अभियान, वृक्षारोपण अभियान, संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के दौरान अभियानों से जुड़े समस्त विभागों को आपसी समन्वय बनाकर बेहतर कार्य करने के लिए निर्देश दिए, जिससे संचालित योजनाओं में अपेक्षाकृत सफलता प्राप्त हो सके।

बच्चियों की सूची बनाकर विद्यालय उनका आवेदन कराएं

विद्यालयों में आईसीटी लैब बनवाएं जाएं। कन्या सुमंगला योजना व बाल सेवा योजना के तहत पात्र बच्चियों की सूची बनाकर विद्यालय उनका आवेदन कराएं। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारीगण, खण्ड शिक्षा अधिकारीगण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*