जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

CDO साहब की बैठक में अधिकारियोंं को जमकर लगी फटकार, कई लोगों के कार्य पूरा न होने पर वेतन रोकने की चेतावनी

उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए खंड विकास अधिकारियों से कहा कि गांव में जाकर एरिया इंस्पेक्शन एप का सत्यापन लक्ष्य के अनुसार पूर्ण कर ले अन्यथा माह जून का वेतन रोक दिया जाएगा।
 

ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक

कार्यों में तेजी लाकर योजनाओं को पूरा करने का निर्देश

काम न पूरा होने पर नहीं मिलेगा जून का वेतन

चंदौली जिले में आज कलेक्टर सभागार में मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में ग्राम विकास के कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की गई। इसमें अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। मनरेगा योजना अंतर्गत बनवाए जा रहे अमृत सरोवर, आंगनबाड़ी केंद्र, खाद्यान्न भंडारण भवन, नदियों का जीर्णोद्धार, खेल मैदान, सामुदायिक गौशाला, आयुर्वेदिक या होम्योपैथिक चिकित्सालय के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिए गए।

 CDO Chandauli Warning

उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आवंटित आवास के लाभार्थियों को समय से तीनों किस्तों का भुगतान करते हुए उनके आवासों को पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए खंड विकास अधिकारियों से कहा कि गांव में जाकर एरिया इंस्पेक्शन एप का सत्यापन लक्ष्य के अनुसार पूर्ण कर ले अन्यथा माह जून का वेतन रोक दिया जाएगा।

 CDO Chandauli Warning

उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना ही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मनरेगा, योजना नहीं है बल्कि यह ग्रामीणों के रोजगार का सृजन का सशक्त माध्यम है। इस दौरान उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा कार्य की पूरी तरह से निगरानी की जाय और मनरेगा से संचालित योजनाऐं धरातल पर दिखाई दें, इसे सुनिश्चित करने को लेकर निर्देशित किया।

 CDO Chandauli Warning

इस बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, डीसी मनरेगा, समस्त खंड विभाग अधिकारी, एडीओ पंचायत, सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*