जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

CDO साहब ने निपटा दी जिला पोषण समिति की मीटिंग, सबको दिए रटे रटाए निर्देश

जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि जनपद में स्थित अनुपूरक पोषाहार ईकाइयां समय से पोषाहार न तो उपलब्ध करा पा रहीं हैं और न हीं मानक के अनुरूप उत्पादन कार्य किया जा रहा है।
 

  कलेक्ट्रेट सभागार में हुई आयोजित समिति की मीटिंग

नैफेड द्वारा दिए जाने वाले पोषाहार के बारे में ली जानकारी

35 आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण को लेकर भी चर्चा

चंदौली जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देश में मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आईसीडीएस की जिला पोषण समिति की बैठक में विभागीय पोषण कार्यक्रमों के सभी बिन्दुओं की प्रगति एवं विगत माह की बैठक के अनुपालन कार्यवाही से अवगत कराया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा माह अगस्त-2024 में विभागीय पोषण ट्रैकर ऐप पर मेजरिंग एफिसिएन्सी, टीएचआर वितरण, गृहभ्रमण, समुदाय आधारित गतिविधियों की फीडिंग की स्थिति से समिति को अवगत कराया गया, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने पोषण ट्रैकर ऐप पर उपरोक्त गतिविधियों में शत-प्रतिशत फीडिंग पूर्ण करने हेतु समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

cdo chandauli

साथ ही अवगत कराया गया कि ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर नैफेड द्वारा आपूर्तित जनपद के सभी 10 परियोजनाओं में माह अगस्त 2024 का आपूर्तित अनुपूरक पोषाहार माह सितम्बर 2024 के प्रथम सप्ताह से वितरण किया जा रहा है।

जनपद के 9 ग्रामीण परियोजनाओं में से  7 परियोजनाओं (नौगढ़, शहाबगंज, चकिया, धानापुर, बरहनी, चहनियां, सकलडीहा) में माह नवम्बर-2022 का पुष्टाहार आपूर्ति वितरण किया जा चुका है, जबकि शेष  2 परियोजनाओं सदर एवं नियमताबाद में अगस्त 2022 का अनूपुरक पोषााहर वितरित किया जा रहा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि जनपद में स्थित अनुपूरक पोषाहार ईकाइयां समय से पोषाहार न तो उपलब्ध करा पा रहीं हैं और न हीं मानक के अनुरूप उत्पादन कार्य किया जा रहा है।

cdo chandauli

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि सकलडीहा स्थित इकाई का मेरे व सीडीपीओ सकलडीहा द्वारा संयुक्त भ्रमण किया गया, जो कि उत्पादित पोषाहार का रख-रखाव तथा संबंधित रिकार्ड अव्यवस्थित पाया गया। उक्त विषय पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित एनआरएलएम (प्रतिनिधि) को निर्देशित किया गया कि उत्पादित पोषाहार का रख-रखाव व रिकार्ड मानक के अनुरूप उपलब्ध कराया जाय।

बैठक में माह जून 2024 से सितम्बर 2024 के मध्य आयोजित किये जा रहे संभव अभियान की समीक्षा की गयी, जिसमें बाल विकास परियोजना धानापुर व नौगढ़ का कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया। उक्त के संबंध में स्वास्थ्य विभाग व बाल विकास विभाग को निर्देशित किया गया कि माह सितम्बर 2024 में फीडिंग कार्य समन्वय स्थापित कर सम्पादित करायें।

सैम बच्चों की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बेड ओक्यूपेन्सी दर शत-प्रतिशत बना रहे, उक्त हेतु यह सुनिश्चित करायें कि जो भी बच्चा एनआरसी में संदर्भित हो प्रत्येक दशा में 07 दिवस के बाद ही डिस्चार्ज हो। एनआरसी से वापस आये हुए बच्चों का शत-प्रतिशत फॉलोअप अवश्य कराया जाय।

cdo chandauli

बैठक में बताया गया कि माह सितम्बर 2024 राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। उक्त अभियान में सहयोग हेतु जिलाधिकारी के स्तर से समस्त संबंधित कन्वर्जेन्स विभागों को निर्देशित किया गया है तथा राष्ट्रीय पोषण माह में मनाये जाने वाले कार्यक्रमों/आयोजनों पर खर्च होने वाले मदों के संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा समिति को अवगत कराया गया।

निर्माण के संबंध में समिति को अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 35 ऑंगनबाड़ी भवनों के निर्माण पूर्ण कराये जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र पंचायत/ग्राम पंचायत को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है, जिसमें से 11 भवन अनारम्भ, 02 भवन फीनिशिंग स्तर पर व अन्य भवन निर्माणाधीन है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्थाओं को अनारम्भ भवनों का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने एवं अन्य भवनों को शीघ्र मानक के अनुरूप पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त बैठक में जनपद स्तरीय कन्वर्जेन्स विभाग के अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, मण्डल समन्वयक पोषण अभियान (यूनिसेफ) वाराणसी मण्डल वाराणसी, जिला विशेषज्ञ कम्यूनिटी आउटरिच (टी0एस0यू0), एन0आई0 विप्स वाराणसी मण्डल वाराणसी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*