जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आ गया सरकारी फरमान, अब हर गांव में होगी 29 फरवरी को मीटिंग, फोटो व वीडियो से देना होगा प्रमाण

मुख्य विकास अधिकारी सुरेन्द्र नाथ  श्रीवास्तव ने बताया कि समस्त ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सचिवों, सहायक विकास अधिकारियों (पंचायत) तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारी को सूचित किया जाता है कि मतदाता जागरूकता अभियान के सम्बन्ध में जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में दिनांक 29 फरवरी 2024 को ग्राम सभा की बैठक आयोजित की जायेगी।
 

29 फरवरी को सभी गांवों में होगी मीटिंग

करनी होगी ग्राम पंचायतों की मीटिंग की रिकॉर्डिंग

 फोटो खींचकर देना होगा प्रमाण

जिला पंचायत राज अधिकारी को भेजनी होगी रिपोर्ट

मतदाता जागरूकता अभियान के लिए नया आदेश

 

चंदौली जिले के मुख्य विकास अधिकारी सुरेन्द्र नाथ  श्रीवास्तव ने बताया कि समस्त ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सचिवों, सहायक विकास अधिकारियों (पंचायत) तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारी को सूचित किया जाता है कि मतदाता जागरूकता अभियान के सम्बन्ध में जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में दिनांक 29 फरवरी 2024 को ग्राम सभा की बैठक आयोजित की जायेगी।

इस बैठक में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में समस्त मतदाताओं से उनके मताधिकार को अनिवार्य रूप से प्रयोग करने हेतु जागरूक किया जायेगा। यह बैठक ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत सचिव, पंचायत सहायक, ग्राम रोजगार सेवक की  सहायता से सम्पन्न करायी जायेगी। इसमें अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

CDO Order For Gram Pradhan


 बैठक में उपस्थित लोगों से किये गये संवाद एवं चर्चा सम्बन्धी कार्यवाही को बैठक रजिस्टर में लिखा जायेगा और बैठक में उपस्थित लोगों के हस्ताक्षर कार्यवाही रजिस्टर में कराये जाएंगे। बैठक की फोटोग्राफ तथा 2 मिनट की वीडियो क्लिप जिला पंचायत राज अधिकारी, चंदौली के कार्यालय में उसी दिन सायं 6 बजे तक प्रेषित किया जायेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*