जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा में भी नाराज हुए सीडीओ, इन 3 विभागों को दे दी चेतावनी

फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में उन्होंने उप कृषि निर्देशक को निर्देशित किया कि इसमें कार्य प्लान बनाकर फार्मर रजिस्ट्री में प्रगति लाएं और किसानों को होने वाली समस्या को दूर कराएं।
 

खराब प्रदर्शन वाले विभागों को लगायी फटकार

कहा- सुधारें कार्य प्रणाली और पैरामीटर

रैंकिग में नहीं होनी चाहिए गिरावट

अगली बैठक में खराब प्रदर्शन वाले अधिकारियों पर कार्यवाही पक्की

चंदौली जिले के मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साई की अध्यक्षता सीएम डैशबोर्ड के प्रदर्शित पैरामीटर्स पर समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान मुख्य  विकास अधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा, वन विभाग एवं एनआरएलएम विभाग के अधिकारियों की योजनाओं में धीमी प्रगति मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई और सभी को चेतावनी देते हुए कहा कि आगे से सभी विभाग अपने अपने पैरामीटर्स पर बेहतर प्रदर्शन करके ही मीटिंग में आएंगे।

CDO R Jagath Sai

इस दौरान उन्होंने कुछ विभागों द्वारा विभिन्न पैरामीटर पर अच्छा कार्य न किए जाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए जिला बेसिक शिक्षा, वन विभाग एवं एनआरएलएम विभाग के अधिकारियों को कहा कि विभागीय योजनाओं पर ध्यान दें और कमियों को दूर करके धीमी प्रगति में तेजी लाएं। लापरवाह दिख रहे अफसरों पर कड़ी नाराजगी जताई एवं आगे से सभी विभाग अपने अपने पैरामीटर्स पर बेहतर प्रदर्शन करने हेतु निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को अपने कार्यशैली में सुधार लाते हुए प्रगति में तेजी लाने की नसीहत दी।

इसके साथ ही फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में उन्होंने उप कृषि निर्देशक को निर्देशित किया कि इसमें कार्य प्लान बनाकर फार्मर रजिस्ट्री में प्रगति लाएं और किसानों को होने वाली समस्या को दूर कराएं।

CDO R Jagath Sai

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एक वृहत तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 25, 26 एवं 27 मार्च 2025 को मनाया जाना है। जिसके क्रम में आप सभी को जो जिम्मेदारियों मिली है आप सभी लोग अपने अपने दायित्वों का निर्वाहन करते हुये कार्यक्रम को सफल एवं भव्य बनाए।

मुख्य विकास अधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड की रिपोर्ट में खराब श्रेणी में आने वाले विभागों पर नाराजगी जताई और संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे कार्य योजना में गुणात्मक सुधार करें और बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्य संचालन में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसमें सुधार के लिए त्वरित कदम उठाने होंगे।

CDO R Jagath Sai

विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन के डाटा को नियमित रूप से अपडेट करने को कहा गया, ताकि योजनाओं की प्रगति पर सही निगरानी रखी जा सके।

लाभार्थीपरक योजनाओं में तेजी लाने के दिए निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी ने लाभार्थीपरक योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे योजनाओं के संचालन में समयबद्धता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने आम जनता की शिकायतों के त्वरित निस्तारण पर जोर दिया और सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाया जाए।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साई, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाई के राय,अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी,सहायक निदेशक मत्स्य,जिला पंचायत राज अधिकारी, सहित विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*