अरुण जायसवाल ही नहीं सुशील सिंह की प्रतिष्ठा है दांव पर, पूरे जिले की चहनिया ब्लॉक पर नजर
ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी को लेकर खींचतान
चहनिया ब्लॉक में गहमा-गहमी
बीडीसी की बैठक के पहले भारी संख्या में फोर्स तैनात
72 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने की है बगावत
चंदौली जनपद के चहनिया विकासखंड के क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी को हथियाने के लिए दो गुटों में खींचतान का दौर जारी है। आज होने वाली मीटिंग से पहले 72 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के बगावत और अविश्वास प्रस्ताव का हलफनामा जिलाधिकारी को सौंपने के बाद आज उसकी असलियत देखने को मिलेगी। इसीलिए आज एक बार फिर से माहौल गर्म हो गया है।
आपको बता दें कि शुक्रवार को भी ब्लॉक परिसर में बजट पास कराने के लिए बैठक होनी है, जिसको लेकर एसडीएम सकलडीहा तथा बलुआ थाना प्रभारी के नेतृत्व में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात है। यहां भाजपा के ब्लाक प्रमुख अरुण जायसवाल आज के बैठक में आधे से अधिक सदस्यों का समर्थन लेने में जुटे हुए हैं। वहीं दूसरा गुट ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी को हथियाने में जुटा हुआ है।
आपने देखा होगा कि गुरुवार को 105 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से 72 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के समर्थन का हलफनामा जिलाधिकारी को सौंप कर परेड कराने की मांग किया गया, जबकि शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख अरुण जायसवाल आज आधे से अधिक क्षेत्र पंचायत सदस्यों के समर्थन की बात करते हुए अपने बैठक की कोरमा की पूर्ति में लगे हुए हैं। इसी बात को लेकर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है और ब्लॉक में ही नहीं, बल्कि पूरे जनपद में चहनियां ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी को लेकर लोगों में उत्सुकता बनी हुई है।
लोग ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी को लेकर भाजपा के बड़े नेताओं का सम्मान फंसा हुआ हैं। चहनियां ब्लॉक प्रमुख की बैठक को सफल बनाने के लिए सैयदराजा के भाजपा विधायक सुशील सिंह भी ब्लॉक परिसर में आकर जमे हुए हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपने पाले में लाने के लिए जहां एक तरफ ब्लॉक प्रमुख अरुण जायसवाल द्वारा जोर आजमाइश कर रोकने में लगा हुआ है ।
अब बैठक की कार्यवाही शुरू होने वाली है। देखना है कि चहनिया ब्लॉक प्रमुख के समर्थन में आधे से अधिक क्षेत्र पंचायत सदस्य जुट पाते हैं या फिर पिछली 4 जुलाई की बैठक की तहत कोरम पूर्ति के अभाव में यह बैठक निरस्त कर दी जाती है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*