आकांक्षात्मक जनपद का आकांक्षी ब्लॉक बनेगा चहनिया, इन सुविधाओं पर दिया जाएगा ध्यान
खण्ड विकास अधिकारी दिव्या ओझा को दिए गए निर्देश
शिक्षा, रोड, बिजली, स्वास्थ्य, कृषि, इंटरनेट सहित सुविधाओं पर होगा काम
आवश्यक सुविधाओं की सूची बनाकर होगा काम
चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में आकांक्षी विकास खण्ड कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित आकांक्षी विकास खण्ड चहनियां को विकसित करने के सम्बंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी दिव्या ओझा को निर्देशित किया गया कि विकास खण्ड की उन सभी समस्याओं को भलीभांति समझ लें, जो विकास कार्य में बाधक हों। अथवा जो जनहित योजनाओं से वंचित हैं। इलाके में शिक्षा, रोड, बिजली, स्वास्थ्य, कृषि, इंटरनेट सहित सभी आवश्यक सुविधाओं की सूची बनाते हुए सभी पर कार्य करने को कहा।
साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि ग्रामवार, विकास खण्डवार चिन्तन शिविर का आयोजन किया जाना है, जिसमें सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित होकर आम जनमानस को जागृत करते हुए शत प्रतिशत समस्याओं का निस्तारण करेंगे।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*