जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नगर निकाय चुनाव की रिपोलिंग में रिकॉर्डतोड़ मतदान, 74.98 फीसदी हुआ मतदान

अपने उम्मीदवारों को मतदान करने के लिए कड़ाके की धूप की परवाह किए बगैर मतदाताओं ने शाम 6 बजे कुल 1013 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
 

DM निखिल टीकाराम फुंडे ने किया मतदान स्थल का दौरा

 चाक-चौबंद व्यवस्था का किया मुआयना

 सदस्य पद के 4 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मत पेटी में कैद


चंदौली जिला के चकिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या तीन शमशेर नगर में सदस्य पद के लिए पुनर्मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को तहसील परिसर में बने मतदान केंद्र पर सकुशल संपन्न हुआ। शमशेर नगर वार्ड संख्या 3 के मतदाताओं को वोट देने के लिए दो बूथ बनाए गए थे। गुरुवार को कड़ी धूप के बाद भी 1013 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

Chakiya Nagar Panchayat
पुनर्मतदान को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए जोनल मजिस्ट्रेट यदुकुट्टी यादव व सेक्टर मजिस्ट्रेट रामटहल ने मतदान केंद्र पर पूरे दिन डटे रहे। वहीं जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने तहसील परिसर में बने वार्ड संख्या 3 के दोनों बूथों का निरीक्षण किया उसके बाद वह सावित्रीबाई फुले स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बने स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण कर चाक-चौबंद व्यवस्था देख संतुष्ट नजर आए।

 विदित हो कि निर्धारित समय सुबह 7 बजे प्रारंभ हुए मतदान के लिए मतदाताओं ने उत्साह के साथ मत के लिए जमें रहे। वहीं दोपहर बाद मतदाताओं की संख्या बढ़ गई। अपने उम्मीदवारों को मतदान करने के लिए कड़ाके की धूप की परवाह किए बगैर मतदाताओं ने शाम 6 बजे कुल 1013 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जो चंदौली जिले में अबकी बार नगर  निकाय चुनाव का रिकॉर्ड मतदान  74.98 प्रतिशत रहा। 

Chakiya Nagar Panchayat

बताते चलें कि बीते 4 मई को चकिया नगर पंचायत मैं अध्यक्ष पद तथा कुल 12 वार्ड सदस्यों का चुनाव हुआ था जिसमें वार्ड संख्या 3 में भाजपा की सभासद प्रत्याशी सुनीता देवी की नाम की जगह मुन्नी अली का नाम बैलेट पेपर पर छपने के कारण चुनाव आयोग को वार्ड संख्या तीन में सभासद प्रत्याशी का पुनः मतदान करना पड़ा। वार्ड संख्या तीन में कुल 1351 मत रहे। जिसमें 1013 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जो अबकी बार नगर निकाय चुनाव का रिकॉर्ड मत प्रतिशत 74.98% रहा। चुनाव के दौरान प्रशासन मुस्तैद रहा और भारी पुलिस फोर्स की व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हुआ। तहसील परिसर में वार्ड संख्या 3 के बूथ संख्या चार व 3 पर मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जिसमें बूथ संख्या चार पर 655 मतदाताओं में से 507 व बूथ संख्या तीन पर 696 में 506 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।

 पिछले चार मई को हुए मतदान से इस बार के पुनर्मतदान में 83 मत अधिक पड़े। पिछले बार 930 मत पड़े थे। मतपेटिका को मतगणना स्थल सावित्रीबाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बने स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया। तब जाकर मतदान में लगे अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*